![कबायली लड़के से ऐसे हुआ प्यार, सबकुछ छोड़ गुफा में रहने लगी अमेरिकी गर्ल!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/677be3dd4b47b-love-story-in-petra-jordan-060823867-16x9.jpg)
कबायली लड़के से ऐसे हुआ प्यार, सबकुछ छोड़ गुफा में रहने लगी अमेरिकी गर्ल!
AajTak
जॉर्डन के पेट्रा घूमने गई अमेरिका की एक लड़की ने वहां एक लोकल युवक की तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की. इसके बाद कुछ ऐसा हुआ की वह हमेशा के लिए डेजर्ट के बीच एक गुफा में रहने लगी
अमेरिका की एक लड़की जॉर्डन के प्राचीन और ऐतिहासिक शहर पेट्रा घूमने गई. मरुस्थल और चट्टानों के बीच बसे इस प्राचीन जगह पर सिर्फ गुफाए हैं और ऐतिहासिक महत्व की पत्थरों को तराशकर बनाई गई अजीब इमारतें हैं. यहां के मूल कबायली लोग इन्हीं गुफाओं में रहते हैं. फिर वहां कुछ ऐसा हुआ कि अमेरिका की लक्जरी लाइफ छोड़ महिला पेट्रा के एक गुफा में रहने लग गई.
दरअसल, अमेरिका की 42 वर्षीय नैटली स्नाइडर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट की वजह से न केवल अपने जीवन का नया अध्याय शुरू किया, बल्कि अपनी जिंदगी को पूरी तरह से बदल डाला. यह कहानी जॉर्डन के पेट्रा से शुरू हुई, जब नैटली ने वहां के एक कबायली घुड़सवार की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की.
वह घुड़सवार था, 32 वर्षीय फेरास बौदीन. उन्होंने उस तस्वीर पर कमेंट किया कि यह मैं हूं. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, जो दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई. नैटली ने जॉर्डन की यात्रा की और फेरास से मिलने के बाद वहीं बसने का फैसला कर लिया.
गुफा में बिता रही जिंदगी नैटली अब पेट्रा में एक गुफा में रह रही हैं, जो दो बेडरूम, एक स्टोरेज रूम, बालकनी और प्राकृतिक पानी के स्रोत के साथ आती है. नैटली ने बताया कि यह शायद मेरी जिंदगी का सबसे स्थिर और शांत अनुभव है. मैंने हमेशा एक जगह से दूसरी जगह घूमते हुए जीवन बिताया है, लेकिन यहां आकर मैंने स्थिरता और समुदाय का महत्व समझा.
जिंदगी का नया अनुभव इस गुफा में नैटली और फेरास ने न केवल एक आशियाना बनाया है, बल्कि एक नई जीवनशैली भी अपनाई है. नैटली अब एक स्थानीय टूर कंपनी चलाती हैं, जो जॉर्डन में प्रामाणिक अनुभव प्रदान करती है. साथ ही, वह गुफा समुदाय का हिस्सा बन गई हैं, जहां 42 अन्य परिवार और जोड़े रहते हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.