कन्नौजः समाजवादी इत्र लॉन्च करने वाले पुष्पराज जैन पम्पी के ठिकानों पर IT का छापा, पीयूष जैन के यहां छापे के बाद आए थे चर्चा में
Zee News
आयकर विभाग (Income Tax) ने शुक्रवार सुबह समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन पम्पी (P. Jain) के कन्नौज, कानपुर और मुंबई स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है. पम्पी इत्र कारोबारी भी हैं और उन्होंने ही पिछले दिनों समाजवादी इत्र लॉन्च किया था.
नई दिल्लीः आयकर विभाग (Income Tax) ने शुक्रवार सुबह समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन पम्पी (P. Jain) के कन्नौज, कानपुर और मुंबई स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है. पम्पी इत्र कारोबारी भी हैं और उन्होंने ही पिछले दिनों समाजवादी इत्र लॉन्च किया था. बताया जा रहा है कि उनके घर, दफ्तर समेत 50 ठिकानों पर आयकर की छापेमारी जारी है. अभी उनके घर से आयकर के हाथ क्या लगा है, इसकी जानकारी आनी बाकी है.
पुष्पराज जैन पम्पी का नाम तब चर्चा में आया था, जब इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापेमारी के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी का असली निशाना पुष्पराज जैन पम्पी थे. लेकिन, बीजेपी ने अपने पीयूष जैन के यहां छापा डलवा दिया.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?