कड़ी सुरक्षा के बीच आज शुरू हो गई अमरनाथ यात्रा, 3,880 मीटर की ऊंचाई पर होंगे भोलेनाथ के दर्शन
Zee News
AMARNATH YATRA 2023: यात्रा के पहले दिन मौसम ने आंख मिचौली का खेल खेला लेकिन इससे श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई. श्रद्धालु ‘बम बम भोले’ और ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे लगाते रहे और बूंदाबूंदी से उत्पन्न सिहरन के बीच माहौल में जोश भरते रहे.
श्रीनगर/ जम्मू/बालटाल. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई. इस दौरान श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और वे बाबा बर्फानी के दर्शन करने को आतुर दिखाई दिये. अमरनाथ की पवित्र गुफा समुद्र तल से लगभग 3,880 मीटर की ऊंचाई पर हिमालय में स्थित है. शिविरों में अधिकतर तीर्थयात्रियों ने उत्साह और आशंकाओं के बीच रात जगकर काटी. वहीं, कुछ इसलिए भी जगे रहे क्योंकि एजेंट ने उन्हें फर्जी पंजीकरण पर्ची दे दी थी.
More Related News