कट्टरपंथियों के निशाने पर आए हिंदूवादी नेता, उपदेश राणा ने सरकार से की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
AajTak
हिंदूवादी नेता उपदेश राणा लगातार चरमपंथियों के निशाने पर हैं. इसको लेकर उन्होंने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि लखनऊ में उनके सहयोगी कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उनके एक अन्य सहयोगी किशन भरवाड की भी गुजरात में हत्या कर दी गई.
सूरत क्राइम ब्रांच ने मौलवी मोहम्मद सोहेल अबू वकार तिमोल को हिंदूवादी नेता उपदेश राणा और बीजेपी नेता टी राजा सिंह और पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को जान से मारने की साजिश रचने और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया था. मामले में सूरत क्राइम ब्रांच की जांच आगे बढ़ते ही एक आरोपी को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर लिया गया है.
हिंदूवादी नेता उपदेश राणा लगातार चरमपंथियों के निशाने पर हैं. इसको लेकर उन्होंने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि लखनऊ में उनके सहयोगी कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उनके एक अन्य सहयोगी किशन भरवाड की भी गुजरात में हत्या कर दी गई. लगातार मिल रही धमकियों के चलते उन्होंने गुजरात समेत देश के अलग-अलग राज्यों में करीब 130 एफआईआर दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें- सूरत में 3 जगह बम ब्लास्ट की धमकी, पुलिस को परेशान करने के लिए किया था फ़ोन, अरेस्ट
'सरकार ने उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं कराई'
इन सभी एफआईआर में से केवल सूरत क्राइम ब्रांच ने ही आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि बाकी मामलों में पुलिस ने समरी भर दी है. धमकियों को लेकर उपदेश राणा ने कहा कि सरकार ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई है, लेकिन वह सुरक्षा पर्याप्त नहीं है. ऐसे में वह कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं. सरकार को उनकी सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत है.
'कोर्ट ने X श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का दिया आदेश'
पाकिस्तान में इमरान खान की अपील पर उनके समर्थक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वे डी-चौक तक मार्च करना चाहते थे, लेकिन उन्हें कंटेनर लगाकर बीच में ही रोक दिया गया है. दरअसल, इस क्षेत्र में संसद, पीएम और राष्ट्रपति का कार्यालय, और सुप्रीम कोर्ट भी है. यहां से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां सेना के जवान ने नमाज पढ़ रहे एक शख्स को कंटेनर से नीचे फेंक दिया.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.