...और बढ़ेगी महंगाई? GST में खत्म होगा 5% का रेट, बनेगी ये नई स्लैब
AajTak
Latest GST News: अभी जीएसटी में चार स्लैब हैं. इनमें पांच, 12, 18 और 28 फीसदी के टैक्स स्लैब शामिल हैं. मौजूदा समय में सोना और अन्य आभूषणों पर तीन फीसदी की जीएसटी लगती है.
जीएसटी काउंसिल (GST Council) की मई में होने वाली अहम मीटिंग में पांच फीसदी के टैक्स स्लैब को हटाने के प्रस्ताव पर फैसला हो सकता है. राज्यों की आमदनी बढ़ाने के लिए काउंसिल यह फैसला ले सकती है. काउंसिल बड़े पैमाने पर इस्तेमाल में आने वाली रोजमर्रा की चीजों के लिए तीन फीसदी का स्लैब तय कर सकती है. वहीं, पांच फीसदी टैक्स स्लैब के दायरे में आने वाले अन्य प्रोडक्ट्स को आठ फीसदी के स्लैब में शामिल किया जा सकता है.
अधिकतर राज्य हैं सहमत
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये फैसला ऐसे समय में लिया जा सकता है जब अधिकतर राज्य रेवेन्यू बढ़ाने के लिए इस फैसले के पक्ष में दिख रहे हैं. बकौल रिपोर्ट, अधिकतर राज्य क्षतिपूर्ति राशि के लिए केंद्र सरकार पर निर्भर नहीं रहना चाहते हैं.
अभी हैं इतने स्लैब
मौजूदा समय में जीएसटी में चार टैक्स स्लैब हैं. इनमें पांच, 12, 18 और 28 फीसदी के टैक्स स्लैब शामिल हैं. वर्तमान में सोना और अन्य आभूषणों पर तीन फीसदी की जीएसटी लगती है. इसके अलावा एक एग्जेम्ट लिस्ट भी है. इनमें बिना ब्रांड वाले कपड़े और अनपैक्ड फूड आइटम्स आते हैं. इन पर कोई टैक्स नहीं लगता है.
Exempt List को लेकर बड़ा अपडेट
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट 2025 पेश किया. बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गई है. न्यू टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट दी गई है. इसको लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित होगा. मध्यम वर्ग के हाथों में अधिक पैसा आने से मांग बढ़ेगी. देखें वीडियो.