'ओह! गलती से आपकी नसबंदी हो गई...', अस्पताल ने झटके में तबाह कर दी शख्स की जिंदगी
AajTak
अर्जेंटीना का एक व्यक्ति अपने गॉलब्लैडर की सर्जरी कराने के लिए अस्पताल पहुंचा था. यहां गलती के नाम पर उसके साथ दो हुआ उससे एक झटके में उसकी दुनिया ही पलट गई.
अर्जेंटीना का एक व्यक्ति अपने गॉलब्लैडर की सर्जरी कराने के लिए अस्पताल पहुंचा था. लेकिन उसे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उसके साथ जो होने वाला है उससे उसकी जिंदगी ही बदल जाएगी. जैसे ही वह सर्जरी बाद बाहर आया तो उसकी दुनिया बदल चुकी थी. उसे लगा जैसे वह तबाह हो गया है.
छोटी गलती से हुई बड़ी गड़बड़
इस सप्ताह की शुरुआत में, 41 साल के जॉर्ज बेसटो गॉलब्लैडर की सर्जरी के लिए अर्जेंटीना के कॉर्डोबा में फ्लोरेंसियो डियाज़ प्रांतीय अस्पताल गए थे. ऑपरेशन मंगलवार, 28 फरवरी को शिड्यूल किया गया था, लेकिन जॉर्ज का ऑपरेशन बुधवार तक के लिए टाल दिया गया. जाहिर तौर पर यह छोटी सी बात है लेकिन इसी से सारी गड़बड़ी हो गई.
बिना सोचे स्ट्रेचर पर लेटाया और...
सर्जरी के दिन, अस्पताल के कर्मचारी मरीज के कमरे में आए, उसे स्ट्रेचर पर लिटाया और उससे कुछ भी पूछे बिना या उसका चार्ट जांचे बिना, वे उसे ऑपरेटिंग रूम में ले गए. डॉक्टरों ने भी उसके चार्ट की जांच नहीं की. डॉक्टरों को जानकारी नहीं थी कि जॉर्ज का ऑपरेशन डे रिशिड्यूल किया गया है. इसलिए उन्होंने उसी प्रकार की सर्जरी की, जो उस दिन के लिए पहले शिड्यूल हुई थी. मुसीबत ये है कि ये प्रक्रिया नसबंदी की थी.
'आपकी तो नसबंदी हो गई है'
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.