ओवैसी से 'मुकाबला' करेंगे बीजेपी के टी. राजा सिंह, तेलंगाना की सभी 17 सीटें जीतने की प्लानिंग
Zee News
बीजेपी ने राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर प्रभारी नियुक्त किए हैं. टी. राजा सिंह को राजनीतिक रूप से संवेदनशील हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के चुनाव संबंधी कार्यों के प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है.
नई दिल्ली. केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जबरदस्त तैयारी में लग चुकी हैं. इसी क्रम में बीते दिनों कई मोर्चों के चीफ का बदलाव हुआ है. सोमवार को पार्टी ने तेलंगाना में सभी 17 लोकसभा क्षेत्रों के लिए प्रमुख नेताओं को ‘राजनीतिक प्रभारी’ नियुक्त किया. विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले विधायक टी. राजा सिंह को हैदराबाद सीट का प्रभार दिया गया हैं. इस सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन औवेसी सांसद हैं. | Hyderabad: After the Parliamentary meeting on the upcoming Lok Sabha Elections, BJP's National General Secretary Tarun Chugh says, "With Loksabha incharges and party leaders, we held a meeting and planned our future course of action so that BJP wins all 17 seats in…
— ANI (@ANI)