ओडिशा CM माझी ने गृह-वित्त समेत अपने पास रखे कई अहम विभाग, दोनों डिप्टी CM को मिले ये मंत्रालय
AajTak
उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव को छोड़कर नई मंत्रिपरिषद में किसी भी सदस्य के पास मंत्री पद का अनुभव नहीं है. इसी तरह 16 सदस्यीय टीम में से 9 मंत्री पहली बार विधायक बने हैं. सीएम ने अपनी टीम में 21 मंत्रियों की स्वीकार्य सीमा के मुकाबले केवल 15 मंत्रियों को शामिल किया है. कुछ मंत्रियों को एक से अधिक विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को अपने मंत्रिपरिषद को विभागों का आवंटन किया. सीएम ने गृह, वित्त और कई अन्य प्रमुख विभाग अपने पास रखे हैं. अन्य विभाग जो मुख्यमंत्री के पास हैं वे हैं सामान्य प्रशासन और सार्वजनिक शिकायत, सूचना और जनसंपर्क, जल संसाधन, प्लानिंग और कन्वर्जेंस. उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव को कृषि और किसान सशक्तिकरण और ऊर्जा विभाग का प्रभार दिया गया है.
दूसरी उपमुख्यमंत्री प्रावति परिदा को महिला एवं बाल विकास, मिशन शक्ति और पर्यटन विभाग सौंपा गया है. वह पहली बार विधायक बनी हैं और ओडिशा की 16 सदस्यीय मंत्रिपरिषद में अकेली महिला सदस्य हैं. अनुभवी भाजपा नेता सुरेश पुजारी को राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग आवंटित किया गया है, जबकि किसान नेता और चार बार के विधायक रबी नारायण नाइक को ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेयजल विभाग दिया गया है.
नित्यानंद गोंड को स्कूल और जन शिक्षा विभाग मिला
नित्यानंद गोंड को स्कूल और जन शिक्षा, एसटी और एससी विकास, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण, सामाजिक सुरक्षा और विकलांग व्यक्तियों का सशक्तिकरण विभाग मिला है. वह दो बार के विधायक हैं और राज्य में भाजपा के बड़े आदिवासी नेता हैं. वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज हरिचंदन को तीन महत्वपूर्ण विभागों- कानून, सार्वजनिक कार्य और उत्पाद शुल्क की जिम्मेदारी मिली है. वह पहली बार राज्य विधानसभा के लिए चुने गए हैं.
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने महत्वपूर्ण संसदीय कार्य विभाग मुकेश महालिंग को आवंटित किया है. वह पीएचडी डिग्री धारक हैं और ओडिशा की पिछली विधानसभा में भाजपा की एक मुखर आवाज थे. महालिंग को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे विभाग भी मिले हैं. स्टील एंड माइंस डिपार्टमेंट, जो ओडिशा के सरकारी खजाने में महत्वपूर्ण योगदान देता है, पहली बार विधायक विभूति भूषण जेना के पास गया है. वह वाणिज्य और परिवहन विभाग भी संभालेंगे.
राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) को मिले महत्वपूर्ण विभाग
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.