ओडिशा: बालासोर में 2 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
AajTak
बालासोर शहर के अदारबाजार इलाके में आबकारी विभाग ने छापेमारी कर 2 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर जब्त की. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया. तस्करी का सामान ओडिशा के बाहर से लाया गया था. एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
ओडिशा के बालासोर में आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर जब्त की है. अदारबाजार इलाके के एक घर में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बालासोर आबकारी अधीक्षक सुशांत पाधी ने बताया कि यह प्रतिबंधित पदार्थ ओडिशा के बाहर से तस्करी कर लाया गया था. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी अब तस्करी के इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- देवघर में पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, दो बाइक, तीन फोन बरामद
उन्होंने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, आबकारी अधिकारियों की एक टीम ने अदारबाजार इलाके में एक घर पर छापा मारा और प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किया. इस तरह की अवैध गतिविधि में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर बड़ा असर पड़ने की उम्मीद है.
अंगुल में 1 करोड़ रुपये से अधिक की ब्राउन शुगर जब्त
बता दें कि इससे पहले अप्रैल 2024 में ओडिशा के अंगुल जिले में पुलिस ने एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की ब्राउन शुगर जब्त की थी. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने जानकारी देते बताया था कि आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के 43 वर्षीय रकीबुल शेख और अंगुल जिले के 26 वर्षीय विजय बीरबर्मा के रूप में हुई है.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.