ओडिशा: जाजपुर में चोरों ने लूट लिए देवी दुर्गा के ₹10 लाख के गहने
AajTak
पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक, चोरी रात करीब 2 बजे की गई. चोरी की गई वस्तुओं में देवी दुर्गा और अन्य देवताओं के मुकुट, हार, त्रिशूल, झुमके और नाक की अंगूठियां जैसे विभिन्न सोने और चांदी के आभूषण शामिल थे.
ओडिशा (Odisha) के जाजपुर जिले में एक दुर्गा पूजा पंडाल से चोरों ने करीब 10 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषण चुरा लिए. एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी है. यह घटना शनिवार तड़के कोरेई थाना क्षेत्र के बरुंडेई मंदिर में हुई .पुलिस ने बताया कि जब पुजारी और पूजा समिति के सदस्य सुबह करीब 3 बजे मंदिर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि आभूषण गायब हैं और मंदिर का मुख्य द्वार खुला हुआ है.
लूटे गए सोने और चांदी के कई आभूषण
कोरी पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक, चोरी रात करीब 2 बजे की गई. चोरी की गई वस्तुओं में देवी दुर्गा और अन्य देवताओं के मुकुट, हार, त्रिशूल, झुमके और नाक की अंगूठियां जैसे विभिन्न सोने और चांदी के आभूषण शामिल थे.
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और चोरी के बाद अनुष्ठान को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?