ऑस्ट्रेलियाई मजिस्ट्रेट ने 72.68 लाख का क्लेम जीता, 45 साल छोटी मृत पार्टनर की मां को दिया फंड
Zee News
उस समय रॉडनी की उम्र 68 साल थी और पेट्रेई 23 साल की. पेट्रेई कोर्ट में क्लर्क के तौर पर काम करती थी. दोनों के रिश्ते पर मीडिया में भी खूब चटखारे लेकर खबरें लिखी जाती रही.
मेलबर्न: एक ऑस्ट्रेलियाई मजिस्ट्रेट ने अपने से 45 साल छोटी मंगेतर की मौत के बाद इंश्योरेंस क्लेम के तौर पर 72.68 लाख रुपये कोर्ट से जीत लिये. उनकी महिला पार्टनर उन्हीं की कोर्ट में काम करती थी, लेकिन उम्र के इस बड़े फैसले को लेकर उनकी लगातार आलोचना हो रही थी. बुजुर्ग मजिस्ट्रेट का नाम रॉडनी हिगिंस है. रॉडनी हिगिंस की पार्टनर मिस पेट्रेई ने साल 2019 में साथ रहना शुरू किया. उस समय रॉडनी की उम्र 68 साल थी और पेट्रेई 23 साल की. पेट्रेई कोर्ट में क्लर्क के तौर पर काम करती थी. दोनों के रिश्ते पर मीडिया में भी खूब चटखारे लेकर खबरें लिखी जाती रही. लेकिन दोनों ने किसी की परवाह नहीं की. हालांकि दोनों की खुशियां ज्यादा दिन तक नहीं रह सकीं और पेट्रेई की 28 अक्टूबर 2019 को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.More Related News