!['ऐसा लगा जैसे बर्फीले पानी में...', तीन मिनट के लिए थमी धड़कन, शख्स ने शेयर की आपबीती](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/678500253de27-man-shares-his-near-death-experience-recounts-what-he-felt-after-being-clinically-dead-135927795-16x9.jpg)
'ऐसा लगा जैसे बर्फीले पानी में...', तीन मिनट के लिए थमी धड़कन, शख्स ने शेयर की आपबीती
AajTak
इन दिनों सोशल मीडिया पर मृत्यु के करीब पहुंचने का एक अनुभव खूब चर्चा में है. मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क शहर के एक व्यक्ति का यह वाकया Reddit पर शेयर किया गया, जो अब वायरल हो रहा है. यह व्यक्ति ड्रग्स के ओवरडोज़ के कारण क्लिनिकली मृत घोषित कर दिया गया था.
यह सवाल सदियों से इंसानों के मन में है: मरने के बाद क्या होता है? स्वर्ग और नरक के बारे में तमाम धार्मिक ग्रंथों में अलग-अलग मान्यताएं दी गई हैं.
हाल के सालों में कई लोगों ने अपने 'डेथ एक्सपीरियंस' को साझा किया है. कुछ ने खुद को अंधेरे और ठंडक में तैरते हुए महसूस किया, तो कुछ ने रोशनी के एक रास्ते की ओर बढ़ने का अनुभव बताया. इन अनुभवों को लोग कभी स्वर्ग का अहसास कहते हैं, तो कभी नरक की झलक.
इन दिनों सोशल मीडिया पर मृत्यु के करीब पहुंचने का एक अनुभव खूब चर्चा में है. मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क शहर के एक व्यक्ति का यह वाकया Reddit पर शेयर किया गया, जो अब वायरल हो रहा है.
यह व्यक्ति ड्रग्स के ओवरडोज़ के कारण क्लिनिकली मृत घोषित कर दिया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, एंबुलेंस में उसका दिल तीन मिनट के लिए रुक गया था. हालांकि, चमत्कारिक रूप से वह वापस जीवित हो गया.
जब वह होश में आया, तो उसने अपना अनुभव साझा किया. उसने बताया कि उसे ऐसा महसूस हुआ जैसे वह बर्फीले पानी के नीचे तैर रहा हो. चारों तरफ घना अंधकार था, और वह किसी भी तरह की भावनाएं महसूस नहीं कर रहा था, बस 'मौजूद' था.
'चारों तरफ सिर्फ अंधेरा ही अंधेरा' घटना के अनुसार, उस व्यक्ति का दिल एम्बुलेंस में अस्पताल जाते समय बंद हो गया था. डॉक्टरों ने उसके दिल की धड़कन रुकने के बाद उसे मृत मान लिया था, लेकिन चमत्कारिक रूप से उसकी धड़कन फिर से शुरू हो गई.जब वह होश में आया, तो उसने बताया कि उसे ऐसा लगा जैसे वह बर्फीले पानी में तैर रहा हो, चारों तरफ गहरा अंधेरा था. वह न तो कुछ सोच रहा था और न ही कोई भावनात्मक अनुभव कर रहा था, बस वह अपनी उपस्थिति को महसूस कर रहा था.
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.