
'ऐसा लगा जैसे बर्फीले पानी में...', तीन मिनट के लिए थमी धड़कन, शख्स ने शेयर की आपबीती
AajTak
इन दिनों सोशल मीडिया पर मृत्यु के करीब पहुंचने का एक अनुभव खूब चर्चा में है. मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क शहर के एक व्यक्ति का यह वाकया Reddit पर शेयर किया गया, जो अब वायरल हो रहा है. यह व्यक्ति ड्रग्स के ओवरडोज़ के कारण क्लिनिकली मृत घोषित कर दिया गया था.
यह सवाल सदियों से इंसानों के मन में है: मरने के बाद क्या होता है? स्वर्ग और नरक के बारे में तमाम धार्मिक ग्रंथों में अलग-अलग मान्यताएं दी गई हैं.
हाल के सालों में कई लोगों ने अपने 'डेथ एक्सपीरियंस' को साझा किया है. कुछ ने खुद को अंधेरे और ठंडक में तैरते हुए महसूस किया, तो कुछ ने रोशनी के एक रास्ते की ओर बढ़ने का अनुभव बताया. इन अनुभवों को लोग कभी स्वर्ग का अहसास कहते हैं, तो कभी नरक की झलक.
इन दिनों सोशल मीडिया पर मृत्यु के करीब पहुंचने का एक अनुभव खूब चर्चा में है. मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क शहर के एक व्यक्ति का यह वाकया Reddit पर शेयर किया गया, जो अब वायरल हो रहा है.
यह व्यक्ति ड्रग्स के ओवरडोज़ के कारण क्लिनिकली मृत घोषित कर दिया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, एंबुलेंस में उसका दिल तीन मिनट के लिए रुक गया था. हालांकि, चमत्कारिक रूप से वह वापस जीवित हो गया.
जब वह होश में आया, तो उसने अपना अनुभव साझा किया. उसने बताया कि उसे ऐसा महसूस हुआ जैसे वह बर्फीले पानी के नीचे तैर रहा हो. चारों तरफ घना अंधकार था, और वह किसी भी तरह की भावनाएं महसूस नहीं कर रहा था, बस 'मौजूद' था.
'चारों तरफ सिर्फ अंधेरा ही अंधेरा' घटना के अनुसार, उस व्यक्ति का दिल एम्बुलेंस में अस्पताल जाते समय बंद हो गया था. डॉक्टरों ने उसके दिल की धड़कन रुकने के बाद उसे मृत मान लिया था, लेकिन चमत्कारिक रूप से उसकी धड़कन फिर से शुरू हो गई.जब वह होश में आया, तो उसने बताया कि उसे ऐसा लगा जैसे वह बर्फीले पानी में तैर रहा हो, चारों तरफ गहरा अंधेरा था. वह न तो कुछ सोच रहा था और न ही कोई भावनात्मक अनुभव कर रहा था, बस वह अपनी उपस्थिति को महसूस कर रहा था.

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने विधानसभा में बिल को रखा. इस बिल में कोचिंग संस्थानों पर कड़ी निगरानी रखेंगे और नियंत्रण रखने के कठोर प्रावधान किए गए है. संस्थानों के फीस को रेगुलेट किया जाएगा, जिससे कोचिंग इंस्टीट्यूट्स मनमाने तरीके से फीस नहीं वसूल पाएंगे. अगर कोई छात्र पढ़ाई बीच में छोड़कर जाना चाहता है तो उसे बाकि की बची हुई पढ़ाई की फीस लौटानी होगी.

Haier AI climate control AC: हायर ने भारतीय बाजार में अपनी नई AI फीचर्ड AC रेंज लॉन्च कर दी है. इसमें AI बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल फीचर मिलता है. इसकी वजह से यूजर्स को कम बिजली खर्च में ज्यादा बेहतर कूलिंग मिलेगी. इसके अलावा आप इन AC में बिजली की खपत को भी मॉनिटर कर पाएंगे. आइए जानते हैं इनकी खास बातें.

नौकरी को लेकर हम अक्सर परेशान रहते हैं. अक्सर ही तमाम प्रयासों के बावजूद भी नौकरी में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में मंगलवार को हनुमान मंदिर में सिंदूर अर्पित करें. पान, सुपारी, लौंग, नारियल, लाल फल चढ़ाएं. हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जी की आरती करें. गरीबों को प्रसाद बांटें. मनोकामना पूर्ति की प्रार्था करें.