'एयरपोर्ट तक नहीं छोड़ा, फ्लाइट छूट गई...' बॉयफ्रेंड ने पूरा नहीं किया वादा, लड़की ने किया कोर्ट केस
AajTak
महिला ने आरोप लगाया कि बॉयफ्रेंड ने उसे वादा किया था कि एयरपोर्ट तक ड्रॉप करेगा, लेकिन ऐसा नहीं किया. उसने कहा कि वो समय की पाबंदी और वादे दोनों को कितनी गंभीरता से महत्व देती है.
गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनकर किसी रिश्ते में रहना और फिर उसे बनाए रखने के लिए अपने वादों को पूरा करना, हर किसी के बस में नहीं होता. खासतौर पर जब मुंह से किए वादे पूरे न हों, तो दूसरे इंसान को काफी बुरा लग सकता है. इससे झगड़ा होने में भी देर नहीं लगती. कुछ ऐसा ही एक लड़की के साथ हुआ. न्यूजीलैंड की रहने वाली महिला ने झगडे़ से आगे बढ़ते हुए अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ कोर्ट केस ही कर दिया.
उसने आरोप लगाया कि बॉयफ्रेंड ने उसे वादा किया था कि एयरपोर्ट तक ड्रॉप करेगा, लेकिन ऐसा नहीं किया. उसने कहा कि वो समय की पाबंदी और वादे दोनों को कितनी गंभीरता से महत्व देती है. द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड की एक लड़की अपने लंबे वक्त से बॉयफ्रेंड रहे शख्स पर 'वर्बल कॉन्ट्रैक्ट' का उल्लंघन करने के चलते उसके खिलाफ केस कर दिया. उसने कहा कि एयरपोर्ट नहीं पहुंचने के चलते उसकी म्यूजिक कॉन्सर्ट की फ्लाइट छूट गई. उसे एक दिन की देरी से जाना पड़ा. उसने न्यूजीलैंड के डिस्प्यूट ट्रिब्यूनल को बताया कि वो साढ़े छह साल से उस व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में थी.
लड़की की पहचान उजागर नहीं की गई है. उसने कहा कि बॉयफ्रेंड को उसे एयरपोर्ट छोड़ना था और फिर उसके दो कुत्तों की देखभाल के लिए उसके घर पर ठहरना था. उसने एक दिन पहले 10:00 से 10:15 के बीच उसे मैसेज भी किया. लेकिन उसने मैसेज का रिप्लाई नहीं किया. जिसके कारण ट्रिप कैंसिल करनी पड़ी. फिर अगले दिन जाने के लिए काफी पैसे खर्च हो गए. ये सब एक वादे के पूरा न होने के कारण हुआ. मामले में अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि आप इस तरह के वादे पूरे करने के लिए किसी पर दबाव नहीं डाल सकते. खासतौर पर तब, जब रिश्ता कानूनी रूप से बाध्यकारी न हो.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.