एनकाउंटर में इंस्पेक्टर के कान के पास से गुजरी बुलेट... पुलिस की जवाबी फायरिंग में कुख्यात शूटर शाकिर के पैर में लगी गोली
AajTak
MP News: शाकिर खान और अमन शाह ने 12 मई की रात आजाद नगर इलाके में मोइन खान (20) नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी और भाग गए. मोइन के बड़े भाई ने एक साल पहले प्रेम संबंध के बाद एक लड़की से शादी की थी लेकिन उसका परिवार इससे खुश नहीं था.
MP News: इंदौर शहर में पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में 20 साल के शख्स की हत्या करने वाले सुपारी किलर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. मंगलवार देर रात हुई झड़प में पुलिस की गोली लगने से एक आरोपी घायल भी हुआ है.
डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी शाकिर (23) और अमन शाह (22) को मंगलवार रात स्कीम नंबर-140 क्षेत्र में देखे जाने पर रुकने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने पुलिस दल पर गोलीबारी कर दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों को आत्मसमर्पण करने का पर्याप्त मौका दिया गया, लेकिन वे पुलिस पर गोलीबारी करते रहे. आरोपी द्वारा चलाई गई तीन गोलियों में से एक पुलिस जीप के शीशे पर लगी और एक इंस्पेक्टर के कान के पास से गुजर गई. जवाब में पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में गोली चलाई जो शाकिर के पैर में लगी, जबकि शाह को मौके पर ही पकड़ लिया गया.
डीसीपी ने बताया कि पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुए शाकिर को सरकारी महाराजा यशवंतराव अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डीसीपी ने कहा कि शाकिर खान और अमन शाह ने 12 मई की रात आजाद नगर इलाके में मोइन खान (20) नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी और भाग गए. मोइन के बड़े भाई ने एक साल पहले प्रेम संबंध के बाद एक लड़की से शादी की थी लेकिन उसका परिवार इससे खुश नहीं था.
पुलिस ने बताया कि लड़की के परिवार ने मोइन खान को मारने के लिए शाकिर और शाह को 3 लाख रुपये की 'सुपारी' दी थी. शाकिर के खिलाफ शहर में पहले से ही पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.