एक ही लड़के को बॉयफ्रेंड बनाना चाहती हैं दो बहनें, लिव-इन के लिए बनाया ये प्लान
AajTak
ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली 20 साल की जुड़वा बहनें, एप्रिल और अमेलिया मैडिसन, अपने एक अनोखे फैसले के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं. ये बहनें न केवल एक ही बॉयफ्रेंड को शेयर करने का इरादा रखती हैं, बल्कि वे 'थ्रपल' के तौर पर एक साथ रहना चाहती हैं.
ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली 20 साल की जुड़वा बहनें, एप्रिल और अमेलिया मैडिसन, अपने एक अनोखे फैसले के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं. ये बहनें न केवल एक ही बॉयफ्रेंड को शेयर करने का इरादा रखती हैं, बल्कि वे 'थ्रपल' के तौर पर एक साथ रहना चाहती हैं. 'थ्रपल' का मतलब एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें तीन लोग रोमांटिक संबंध में होते हैं.
बचपन से साथ, अब रिश्ते में भी साथ
एप्रिल और अमेलिया का रिश्ता बचपन से ही बेहद खास रहा है.उन्होंने बचपन में बार्बी डॉल्स, साइकिल, कपड़े और मेकअप से लेकर हर चीज शेयर की है. अब, बड़े होने के बाद, दोनों ने अपने रिश्ते में भी एक ही पार्टनर को शेयर करने का फैसला किया. दोनों का कहना है कि उनके लिए यह पूरी तरह से स्वाभाविक है, क्योंकि वे हमेशा से ही हर चीज में एक जैसी पसंद रखती आई हैं.
'परफेक्ट' पार्टनर की तलाश
न्यूयॉर्क पोस्ट से बातचीत करते हुए, एप्रिल ने कहा-हम दोनों को एक जैसा लड़का पसंद आता है. वह लंबा, मस्कुलर, टैटू वाला हो और सबसे जरूरी बात, उसके पास अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर हो. कई लोग इसे एक 'किंक' मानते हैं, लेकिन हमारे लिए यह सिर्फ एक सामान्य बात है. बहनों का कहना है कि उनके लिए यह पूरी तरह से स्वाभाविक है और इसमें कोई अजीब बात नहीं है.
अलग-अलग बॉयफ्रेंड रखने पर आई दिक्कतें
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.