एक ही बटन से न्यूक्लियर अटैक का आदेश दे सकते हैं पुतिन, जानिए कैसे काम करता है न्यूक्लियर ब्रीफकेस
AajTak
पुतिन ने एक हफ्ते में दूसरी बार अपने न्यूक्लियर ब्रीफकेस का सार्वजनिक प्रदर्शन किया है. इस ब्रीफकेस के जरिए पुतिन न्यूक्लियर अटैक का आदेश दे सकते हैं. जानिए किस तरह काम करता है पुतिन का न्यूक्लियर ब्रीफकेस.
रूस-यूक्रेन युद्ध के 50 दिन होने को आए हैं, लेकिन पुतिन के तेवर हैं कि ढीले पड़ने के बजाय और ज्यादा सख्त होते जा रहे हैं. और अब वो दुनिया को अपने न्यूक्लियर तेवर दिखा रहे हैं. पुतिन ने एक हफ्ते में दूसरी बार अपने न्यूक्लियर ब्रीफकेस का सार्वजनिक प्रदर्शन किया है.
पहली बार तब जब पुतिन मॉस्को में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने कैथेड्रल पहुंचे थे, तब उनका सीक्रेट न्यूक्लियर ब्रीफकेस उनके साथ था. अब पुतिन का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वे बेलारूस के तानाशाह अलेक्जेंडर लुकाशेंके के साथ हैं और पुतिन के एक बॉडीगार्ड के हाथ में न्यूक्लियर ब्रीफकेस दिख रहा है.
देखने में पुतिन का ये न्यूक्लियर ब्रीफकेस किसी साधारण ब्रीफकेस की तरह ही है, लेकिन इस ब्रीफकेस में न्यूक्लियर हमले से जुड़े दस्तावेज और अलर्ट अलार्म होता है. पुतिन कई बार न्यूक्लियर हमले की धमकियां दे चुके हैं. अब उनके साथ न्यूक्लियर ब्रीफकेस की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो पुतिन की मंशा पर सवाल उठाती हैं.
न्यूक्लियर ब्रीफकेस कैसे काम करता है
इस ब्रीफकेस के जरिए पुतिन न्यूक्लियर अटैक का आदेश दे सकते हैं. रूसी भाषा में पुतिन के इस न्यूक्लियर ब्रीफकेस को चेगेट कहा जाता है, जो रूस के एक पहाड़ के नाम पर रखा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1983 से ही इस न्यूक्लियर ब्रीफकेस का इस्तेमाल हो रहा है. ये ब्रीफकेस एक स्पेशल कोड के जरिए खुलता है और ये कोड क्या है, ये सिर्फ पुतिन को पता रहता है. इस ब्रीफकेस में लाल और सफेद दोनों ही बटन होते हैं लेकिन हमले का आदेश देने के लिए लाल नहीं बल्कि सफेद बटन दबाना होता है.
इन बटनों का इस्तेमाल करके पुतिन कहीं से भी, किसी भी वक्त, न्यूक्लियर हमले का आदेश दे सकते हैं. रूस के पास इस तरह के तीन ब्रीफकेस हैं, एक राष्ट्रपति के पास, दूसरा रक्षामंत्री के पास और तीसरा आर्मी चीफ के पास. लेकिन न्यूक्लियर हमले का ऑर्डर देने का अधिकार सिर्फ राष्ट्रपति पुतिन के पास होता है. इस ब्रीफकेस के जरिए रूस के 6 हजार से ज्यादा परमाणु बमों को कंट्रोल किया जाता है, इसलिए इसे कड़ी सुरक्षा में रखा जाता है.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.