एक या दो नहीं...LIC IPO में उठा सकते हैं 3-3 तरह के डिस्काउंट का फायदा, शर्तें लागू
AajTak
अगले हफ्ते LIC का Mega IPO लॉन्च होने जा रहा है. अगर आपने निवेश का मन बना लिया है तो जान लीजिए कि आप किस कैटेगरी में आते हैं, क्या पता आपको इस आईपीओ में 3 अलग-अलग तरह के डिस्काउंट मिल जाएं...
एलआईसी आईपीओ की लॉन्च डेट (LIC IPO Launch Date) बेहद नजदीक आ गई है. ये 4 मई को खुलकर 9 मई को बंद होगा और 17 मई को इसके शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो जाएंगे. ऐसे में अगर आपने आईपीओ में निवेश का मन बना लिया है तो अपनी कैटेगरी को भी पहचान लें, हो सकता है आपको एक नहीं, दो नहीं बल्कि 3-3 तरह के डिस्काउंट मिल जाएं...
LIC IPO में डिस्काउंट LIC IPO के लिए प्रति शेयर 902-949 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है. लेकिन अगर आप एलआईसी के पॉलिसी होल्डर, कर्मचारी या रिटेल इंवेस्टर हैं तो इस कीमत पर आपको 60 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. कंपनी ने पॉलिसी होल्डर्स के लिए प्रति शेयर 60 रुपये, रिटेल इंवेस्टर्स एवं अपने कर्मचारियों के लिए 45-45 रुपये प्रति शेयर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है.
मिल सकते हैं 3 तरह के डिस्काउंट अगर आप एलआईसी के कर्मचारी हैं, आपके पास उसकी कोई पॉलिसी है और आप रिटेल इंवेस्टर भी हैं, तो आप आईपीओ में मिलने वाले तीनों तरह के डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. बिजनेस टुडे की एक खबर के मुताबिक एलआईसी के चेयरमैन एम. आर. कुमार ने शुक्रवार को जानकारी दी कि यदि कोई व्यक्ति LIC IPO के Discounts का लाभ उठाना चाहता है तो उसे तीन अलग-अलग कैटेगरी में आवेदन करना होगा.
इन पॉलिसी होल्डर्स को मिलेगा डिस्काउंट एलआईसी से 13 अप्रैल 2022 तक कोई भी पॉलिसी खरीदने वाले पॉलिसी होल्डर्स इस आईपीओ में डिस्काउंट मिलेगा. ये डिस्काउंट उन सभी पॉलिसी पर मिलेगा जो मैच्योरिटी, सरेंडर या पॉलिसी होल्डर की मौत के चलते एलआईसी के रिकॉर्ड से बाहर नहीं की गई हैं. एलआईसी ने 13 अप्रैल को ही आईपीओ के लिए SEBI के पास DRHP दाखिल की थी. कुमार का कहना है कि पॉलिसी होल्डर्स की डीमैट खाते खुलवाने में मदद के लिए कंपनी ने अपने एजेंटों को निर्देश दिए हैं.
एलआईसी आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. इसके माध्यम से सरकार कंपनी में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेचकर 21,000 करोड़ रुपये जुटाएगी. इस आईपीओ के लिए एलआईसी का वैल्यूएशन 6 लाख करोड़ रुपये किया गया है.
ये भी पढ़ें:
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.