एक महिला जो 10 बार रही कोरोना निगेटिव, मौत के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव?
Zee News
रॉयल स्टोक यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में डेबरा शॉ नाम की महिला को भर्ती कराया गया. इस महिला की 10 दिन बाद अस्पताल में ही मौत हो गई.
लंदन: ब्रिटेन में कोरोना के नाम पर ऐसा केस सामने आया है, जिसके बारे में जानकर सब लोग हैरान है. यहां एक 55 वर्षीय महिला अस्पताल में भर्ती हुई. उसका हॉर्निया का ऑपरेशन हुआ. इस बीच वो 10 दिन अस्पताल में रही. इन दस दिनों में हर रोज कोरोना टेस्टिंग भी होती रही. महिला को कोरोना प्रूफ वॉर्ड में रखा गया था. महिला की हर रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन दस दिन बाद उसकी मौत हो गई. ये मामला उत्तरी स्टैनफोर्डशायर का है. जहां के रॉयल स्टोक यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में डेबरा शॉ नाम की महिला को भर्ती कराया गया. इस महिला की 10 दिन बाद अस्पताल में ही मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों को आखिरी दर्शन के लिए बुलाया गया. परिजनों को बताया गया कि महिला को कोरोना नहीं था. वो अस्पताल में ही रिकवरी के दौरान निमोनिया की चपेट में आ गईं थी. उस दौरान अस्पताल के डॉक्टरों ने भी परिवार को गले लगातार उन्हें सांत्वना दी थी. लेकिन अब मामले में बदलाव आ गया है.More Related News