'एक नेता प्रतिपक्ष को होना चाहिए परिपक्व', हल्ला बोल में गौरव भाटिया का कांग्रेस पर वार
AajTak
BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आजतक के खास शो हल्ला बोल में राहुल गांधी के मेड इन चाइना वाले बयान पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि एक नेता प्रतिपक्ष को इतना परिपक्व होना चाहिए कि वह अगर विदेशी धरती पर जाता है तो तथ्यात्मक तौर पर उसे गलत नहीं होना चाहिए. आईएमएफ की रिपोर्ट है जुलाई 2024 की और ये आंकड़े देखिए, भारत की ग्रोथ रेट 2023 में 8.2% अमेरिका की 2.5 प्रतिशत मतलब एक तिहाई से भी काम और चीन की ग्रोथ रेट 5.2 प्रतिशत है.
आजतक के खास शो 'हल्ला बोल' में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया से सवाल पूछा गया. उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी ने अमेरिका में कौन-सी ऐसी देश विरोधी बातें कहीं जो आपकी पार्टी के नेता उन्हें देशद्रोही बता रहे हैं.
गौरव भाटिया ने कहा कि मैं पहले अपनी आपत्ति दर्ज करता हूं कि नेता प्रतिपक्ष भारत के लोकतंत्र को कोई पप्पू बुलाए, ये गलत बात है और ये गलत काम अंकल सैम ने किया और एक अंकल सैम अमेरिका में भी हैं, वो पप्पू बुला रहे थे. ये अच्छा नहीं लगा किसी को. लेकिन भारतीय राजनीति, अगर कोई काला धब्बा है तो वो राहुल गांधी हैं. मैं आपको बताता हूं कि वो कंफ्यूज लीडर भी हैं और भ्रष्ट लीडर भी हैं. एक नेता प्रतिपक्ष को इतना परिपक्व होना चाहिए कि वह अगर विदेशी धरती पर जाता है तो तथ्यात्मक तौर पर उसे गलत नहीं होना चाहिए. दूसरी बात वो भारत की छवि को उभार रहा है या उसकी छवि पर काला धब्बा, ग्रहण बना जाता है जैसे राहुल गांधी.
उन्होंने कहा कि अब मैं आपको कुछ आंकड़े देते हूं अमेरिका में इकोनॉमी का ग्रोथ रेट क्या है. आईएमएफ की रिपोर्ट है जुलाई 2024 की और ये आंकड़े देखिए, भारत की ग्रोथ रेट 2023 में 8.2% अमेरिका की 2.5 प्रतिशत मतलब एक तिहाई से भी काम और चीन की, जिसकी बिन हमेशा राहुल बजाते रहते हैं. उसकी ग्रोथ रेट 5.2 प्रतिशत है. 2024 में 7 प्रतिशत भारत, अमेरिका 2.6 प्रतिशत और चाइना 5 प्रतिशत. पहले पहले आप जिस भारत से आते हैं, यहां के आप नेता प्रतिपक्ष हैं. भारत का सम्मान कीजिए और देश को बताएं कि विपरीत परिस्थितियों में, जब हर देश पर संकट आया. तब भारत पूरे विश्व पटल पर प्रमुख भूमिका निभा रहा है. ये नरेंद्र मोदी का नेतृत्व है.
राहुल गांधी देते हैं अनर्गल बयान: BJP नेता
दूसरी बात आप जानते हैं ये राहुल गांधी अनर्गल बयान देते हैं विदेशी यात्राओं पर. इससे पहले भी उन्होंने एक बार कहा था कि अमेरिका, रूस और यूके को हस्तक्षेप करना चाहिए हमारे लोकतंत्र में. ये पूछा जाएगा कि हमारी संप्रभुता का क्या. और चीन... राहुल गांधी को कहते सुना है कि भारत में लोकतंत्र खत्म है तो मैं पूछा ना चाहता हूं कि चीन में जो लोकतंत्र है. उसके बारे में आपको पता नहीं है क्या. वहां बिगर मुस्लिम गायब हो गए, लेकिन कोई उफ्फ तक नहीं कर पाया. हमारे यहां देखिए, वरिष्ठ संवैधानिक पदों पर मुसलमान हैं, सिख, ईसाई हैं. ये हमारी विविधता है. विविधता में भी हमारी एकता है.
'कितना मजबूत है भारत को लोकतंत्र'
कांग्रेस आगामी दिल्ली चुनावों में नए जोश और दृढ़ संकल्प के साथ अकेली मैदान में उतरी है. पिछले वर्षों के उलट जहां पार्टी ने कम उपस्थिति बनाए रखी थी, इस बार स्थानीय और केंद्रीय नेतृत्व दोनों पूरी तरह से लगे हुए हैं, जो राष्ट्रीय राजधानी में अपने प्रभाव को पुनः प्राप्त करने के उद्देश्य से एक एकीकृत मोर्चा दिखा रहे हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आतंकी कैंप और लॉन्च पैड बंद करने होंगे, नहीं तो परिणाम बुरे होंगे. सिंह ने पीओके को भारत का अभिन्न अंग बताया और कहा कि इसके बिना जम्मू-कश्मीर अधूरा है. उन्होंने पाकिस्तान को याद दिलाया कि वह भारत से हर युद्ध हारा है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को पीओके में आतंकवाद खत्म करने की सीधी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ने पीओके में आतंकवादियों के ट्रेनिंग कैंप और लॉन्च पैड खत्म नहीं किए तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. राजनाथ सिंह का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू कश्मीर में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के संदर्भ में आया है. अब सवाल यह है कि क्या मोदी सरकार पीओके पर कोई बड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर रही है? देखिए VIDEO
बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए कठोर नियम लागू करने की योजना बनाई है. इन नियमों के तहत, खिलाड़ियों के परिवार की यात्रा अवधि सीमित होगी, सभी खिलाड़ियों को टीम बस में यात्रा करनी होगी, पर्सनल मैनेजरों को टीम होटल में रहने की अनुमति नहीं होगी, और लगेज वजन सीमा लागू होगी. ये कदम खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बाद उठाए गए हैं. देखें VIDEO
2019 के लोकसभा चुनाव में 2015 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले आप को 36 प्रतिशत वोटों का नुकसान हुआ. वहीं भाजपा को 25 प्रतिशत और कांग्रेस को 13 प्रतिशत का फायदा हुआ. 2020 के विधानसभा चुनाव में आप ने 36 प्रतिशत वोट शेयर फिर से हासिल कर लिया. इसका परिणाम ये था कि भाजपा और कांग्रेस को इस चुनाव में 18-18 प्रतिशत वोट का नुकसान हुआ. 2024 के लोकसभा चुनाव में आप को फिर से 30 प्रतिशत वोटों का नुकसान हुआ, जबकि भाजपा को 16 और कांग्रेस को 15 प्रतिशत का फायदा हुआ.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंगलवार को कहा, 'हमें केरल के एक भारतीय नागरिक की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बारे में पता चला है, जिसे जाहिर तौर पर रूसी सेना में सेवा देने के लिए भर्ती किया गया था.' उन्होंने कहा, 'केरल का एक अन्य भारतीय नागरिक, जिसे इसी तरह भर्ती किया गया था, घायल हो गया है और उसका मॉस्को के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.'