
एक्स गर्लफ्रेंड ने रखा कोविड टाइम मेरा ध्यान, बाइक बेचकर दूसरों को ऑक्सीजन पहुंचा रहे हर्षवर्धन
AajTak
इस कोरोना महामारी में लोगों की मदद के लिए कई स्टार्स सामने आए हैं. कोई सरकार की राहत कोष में डोनेशन दे रहा है, तो कोई खुद जमीनी स्तर पर मरीजों और उनके परिजनों की मदद कर रहा है. ऐसे में पलटन फेम हर्षवर्धन राणे ने भी पिछले दिनों अपनी फेवरेट बाइक बेचकर हैदराबाद के अस्पताल में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर डोनेट किया है.
आपको बता दें, हर्ष खुद अक्टूबर महीने में कोरोना की चपेट में आ गए थे. एक लंबे समय तक हर्ष आईसीयू में रहे. हर्ष हमसे बातचीत करते हुए बताते हैं, मैं कोई अमीर बैकग्राउंड से नहीं हूं. अगर होता, तो बात अलग होती. वो सब ऑप्शन तो नहीं थे, ऐसे में मुझे जो बेस्ट ऑप्शन लगा. मैंने वही किया. मैंने बहुत ज्यादा नहीं किया है.अपनी हैसियत के हिसाब से मैं जितना कर सकता हूं, वो करने की कोशिश की है.मैं कोरोना पीड़ितों की तकलीफ समझ सकता हूं और सांसों की कीमत का भी अंदाजा है. मैं इससे गुजर चुका हूं और उस वक्त एहसास हुआ कि सांस से बढ़कर तो कुछ है ही नहीं. जिसके सामने मेरी बाइक की कोई औकात नहीं है. जब भी बेसमेंट में अपनी बाइक खड़ी देखता था, तो देखकर इतना बुरा लगता था कि यहां तो बिना वजह खड़ी और बाहर लोग बिना ऑक्सीजन के मर रहे हैं. इस सोच ने मुझे गिल्ट से भर दिया था. लगता है मुंबई के बार जाकर वैक्सीन लेना होगा, नहीं मिल रही वैक्सिन नहीं मिलने पर हर्ष कहते हैं, 'मैं कोविड से रिकवर कर चुका हूं और प्लाजमा डोनेशन के भी तैयार हूं. जिसे भी प्लाज्मा लेना हो, मैं सौ बार देने को तैयार हूं. यहां स्थिति बहुत खराब है, बाहर जाने की परमिशन नहीं. लोगों को वैक्सीन तक नहीं मिल रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि सेलिब्रिटी को वैक्सीन आसानी से मिल रहा है. मैं काफी दिनों से परेशान हूं. अब तो लग रहा है कि मुंबई के बाहर जाकर वैक्सीन लेनी होगी क्योंकि मुंबई में तो मिल नहीं रही.'
बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक आज (14 मार्च) को होली के त्योहार की धूम रही. सितारों ने जोरों-शोरों से रंगों का त्योहार मनाया. टीवी और बी-टाउन सेलेब्स भी होली के रंग में रंगे दिखे. वहीं, दूसरी ओर होली के मौके पर जाने-माने फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज एक्टर देब मुखर्जी का निधन हो गया. फिल्म रैप में पढ़ें आज की बड़ी खबरें.

'जाट' की अनाउंसमेंट और पहले टीजर को जनता से बहुत सॉलिड रिस्पॉन्स मिला था. 'जाट' को गोपीचंद मलिनेनी डायरेक्ट कर रहे हैं जो तेलुगू इंडस्ट्री में दमदार मास फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. अपनी फिल्म में वो सनी को जिस तरह पेश कर रहे हैं, वो उस पॉपुलर ऑनस्क्रीन इमेज की याद दिला रहा है जो की पहचान बन चुकी है.