एक्सिस बैंक में लगाई थी सेंध...लूट ले गए थे साढ़े पांच करोड़ रुपए, यूं गिरफ्तार हुए आरोपी
AajTak
रायगढ़ में एक्सिस बैंक में डकैती मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास लूट की रकम और अन्य कीमती सामान बरामद किया. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में अलग-अलग शहरों में छापेमारी कर रही है.
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक्सिस बैंक में करोड़ों रुपए की लूट हुई थी. पुलिस ने इस लूट को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लूट की रकम और कीमती सामान भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली थी.
जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ पुलिस ने एक्सिस बैंक में डकैती मामले में सरगुजा संभाग के झारखंड बार्डर से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों से नोटों से भरे बैग के साथ बैंक में गिरवी रखे गहनों को भी जब्त किया है. पुलिस ने साइबर सेल की टीम के साथ मिलकर डकैतों को गिरफ्तार किया.
बैंक खुलते ही घटना को दिया था अंजाम
इस मामले में आईजी अजय यादव ने बताया कि 19 सितंबर की सुबह एक्सिस बैंक में डकैती की घटना हुई थी. सात आरोपियों ने बैंक खुलते ही वहां के कर्मचारियों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया था. आरोपी बैंक से 4 करोड़, 19 लाख 46 हजार रुपये कैश और 2 किलो 917 ग्राम की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे. ज्वेलरी की कीमत 1 करोड़ 43 लाख रुपये है. आरोपी कुल 5 करोड़ 62 लाख की डकैती कर मौके से फरार हो गए थे.
नाकेबंदी कर आरोपियों को किया गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर तलाश शुरू की. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद ट्रक और कार के अलावा बाइक से भाग रहे थे. जांच में सामने आया कि कुछ आरोपी गया के शेरावाटी गैंग से संबंधित है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.