एक्ट्रेस शहनाज गिल के पिता पर फायरिंग, दो दिन पहले थामा था BJP का दामन
Zee News
एक्ट्रेस के पिता संतोख सिंह ने दो दिन पहले ही भाजपा ज्वाइन की थी.
नई दिल्लीः बिग बॉस (Bigg Boss) फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल के पिता पर पंजाब के अमृतसर में जानलेवा हमला हुआ है. एक्ट्रेस के पिता संतोख सिंह ने दो दिन पहले ही भाजपा ज्वाइन की थी और वे यहां कुछ कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद अमृतसर से ब्यास के लिए रवाना हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक सवार बदमाशों ने उनपर हमला किया है.
अमृतसर लौट रहे थे संतोख खबरों की मानें तो संतोख सिंह ने बताया कि एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ अमृतसर से ब्यास के लिए रवाना हुए थे. रास्ते में जंडियाला गुरु इलाका में स्थित गुरदासपुरियां के ढाबे के पास उनके सुरक्षा कर्मी शौचालय गए थे. इस दौरान वे गाड़ी की चालक की सीट पर बैठे हुए थे, तभी बाइक सवार दो अज्ञात युवक वहां पहुंच कर रुक गए. वे कार का शीशा नीचे कर उन्हें पहचानने के प्रयास कर रहे थे तभी बाइक चालक के पीछे बैठे युवक ने उन पर गोलियां चला दी.