एकता कपूर ने कंफर्म की वरुण बंगेरा संग करिश्मा तन्ना की शादी, Video पोस्ट कर दी बधाई
AajTak
वरुण बंगेरा से पहले करिश्मा तन्ना की सगाई उपेन पटेल से हुई थी. दोनों की मुलाकात बिग बॉस के सेट पर हुई थी. वहीं एक-दूसरे से प्यार हुआ. बाहर आकर दोनों की सगाई हुई, जो बाद में टूट भी गई. इसके बाद करिश्मा कॉमन दोस्त के जरिये वरुण से मिलीं और अब शादी करने जा रही हैं.
कुछ समय पहले ही टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग सगाई की थी. करिश्मा तन्ना की इंगेजमेंट दुबई में हुई थी. एक्ट्रेस ने सात संमदर पार बेहद प्राइवेट तरीके से सगाई की थी, जिसमें सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली शामिल थी. सगाई के बाद अब जल्द ही करिश्मा तन्ना सात फेरे भी लेने वाली हैं. ये वेडिंग हिंट हमें टीवी सीरियल क्वीन एकता कपूर के लेटेस्ट पोस्ट से मिली है.
Mere Husband Ki Biwi Trailer: दो बीवियों के कलेश में फंसे अर्जुन कपूर, रियल लाइफ में कब करेंगे शादी?
फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मुंबई में पिक्चर का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ, जिसमें अर्जुन कपूर ने अपने शादी के प्लान पर बात की. ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया संग बातचीत में अर्जुन कपूर से पूछा गया कि उनके शादी के प्लांस क्या हैं.