एंबुलेंस के लिए अस्पताल ने मोटी रकम, बेटे का शव स्कूटर पर 90 Km तक ले गया पिता
AajTak
तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर रामनारायण रुइया सरकारी अस्पताल से लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां एक पिता को अपने बेटे का शव ले जाने के लिए अस्पताल वालों से एंबुलेंस नहीं मिली. अस्पताल वालों ने एंबुलेंस के लिए मोटी रकम मांगी. मजबूरन पिता को स्कूटर में बेटे का शव 90 किमी दूर अपने गांव ले जाना पड़ा.
आंध्र प्रदेश के तिरुपति में सरकारी अस्पताल से एंबुलेंस ना मिलने पर एक गरीब पिता को अपने बेटे का शव स्कूटर पर ले जाना पड़ा. मामला श्री वेंकटेश्वर रामनारायण रुइया अस्पताल का है. जानकारी के मुताबिक, लड़के की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई थी. जिसके बाद शव ले जाने के लिए उसके पिता ने अस्पताल से एंबुलेंस का पता किया, लेकिन उन्हें एंबुलेंस नहीं मिली.
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अस्पताल में मौजूद स्टाफ और एंबुलेंस ड्राइवर ने उनसे शव ले जाने के लिए मोटी रकम की मांग की. यहां तक की बाहर से भी किसी एंबुलेंस को एंट्री देने से इनकार कर दिया. पैसे ना होने के कारण गरीब पिता ने स्कूटर के जरिए बेटे का शव अन्नामय्या जिले के चितवेल मंडल स्थित अपने गांव ले जाने का फैसला किया. बता दें, यह गांव अस्पताल से 90 किलोमीटर है.
यह बात तेजी से हर जगह फैल गई जिसके बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया. अस्पताल सुप्रिटेंडेंट डॉ. भारती के अनुसार, उन्होंने नाइट ड्यूटी पर मौजूद सभी कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को बुलाया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.
इस बीच, विपक्षी तेुलुगु देशम पार्टी (TDP) ने घटना को लेकर सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी पर निशाना साधा. TDP एमएलसी नारा लोकेश ने कहा, ''90 किलोमीटर एक पिता को दोपहिया वाहन पर बेटे के शव को ले जाने के लिए मजबूर किया गया.'' उन्होंने निजी एम्बुलेंस माफिया द्वारा राज्य में लोगों को लूटने का भी आरोप लगाया और सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी से इस पर एक्शन लेने को कहा.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.