एंटीलिया केस के 40 दिन, NIA ने धीरे-धीरे खोज निकाले सभी सवालों के जवाब
AajTak
एनआईए ने गिरगांव के एक रेस्टारेंट पर छापा मारा. उसके बारे में कहा जा रहा है कि उसी रेस्टोरेंट को सचिन वाज़े ने अपना अड्डा बना रखा था और वहीं उसने एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन की हत्या का प्लान बनाया था. जांच अधिकारियों को शक है कि वहां सचिन वाज़े ने कई बार बैठकें की थीं.
मुंबई में एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियो कार किसने खड़ी की? उसमें जिलेटिन की छड़ें किसने रखी? क्यों रखी? कार किसकी थी? लाया कौन? जिलेटिन किसने खरीदी? कार के मालिक को किसने मारा? कैसे मारा? कहां मारा? क्यों मारा? इस साज़िश में कौन कौन शामिल था? ऐसे कई दर्जन सवालों के जवाब एनआईए की टीम ने पिछले 39 दिनों में धीरे धीरे खोज निकाले हैं. इसी दौरान उस मिस्ट्री वुमन का पता भी चल चुका है, जो सचिन वाज़े के साथ पैसों और पैसे गिनने वाली मशीन लेकर मुंबई के पांच सितारा होटल में दाखिल होते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. एनआईए ने आखिरकार अब उस मिस्ट्री वुमन को भी गिरफ्त में ले लिया है. एनआईए के पास वो सीसीटीवी फुटेज भी हैं, जिसमें 16 फरवरी को सचिन वाज़े इस मिस्ट्री वुमन के साथ भारी भरकम बैग्स लेकर होटल में दाखिल होता दिख रहा है. सचिन वाज़े अपनी उस मिस्ट्री वुमन के साथ यहां 20 फरवरी तक रहा. लेकिन उसके बाद ये मिस्ट्री वुमन ऐसे गायब हुई जैसे कभी थी ही नहीं. हालांकि बिना इस मिस्ट्री वूमन के इस मामले में कड़ी पूरी तरह से तब तक नहीं सुलझ सकती थी, जब तक ये मिस्ट्री वुमन एनआईए के हाथ ना आ जाए. क्योंकि इसी से इस मामले के सारे कनेक्शन बार-बार जुड़ रहे थे.मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.