एंटिलिया केस: चोरी की स्कॉर्पियो में रखा गया था जिलेटिन, 13 लोगों से पूछताछ
AajTak
एंटिलिया मामले में जो गाड़ी बरामद हुई है वो चोरी की है. इस गाड़ी के मालिक ने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी. जिस स्कॉर्पियो में जिलेटिन मिला था, उसे तो जब्त कर लिया गया है लेकिन अब उस इनोवा की तलाश है जिसमें स्कॉर्पियो पार्क करने वाला व्यक्ति गया था.
मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया के बाहर मिली संदिग्ध कार के मामले में मुंबई की क्राइम ब्रांच लगातार जांच कर रही है. जिस स्कॉर्पियो में जिलेटिन मिला था, उसे तो जब्त कर लिया गया है लेकिन अब उस इनोवा की तलाश है जिसमें स्कॉर्पियो पार्क करने वाला व्यक्ति गया था. मुंबई पुलिस के मुताबिक, जिस गाड़ी में जिलेटिन रखा गया था वो चोरी की गाड़ी थी.चोरी की गाड़ी में रखा गया था जिलेटिन एंटिलिया मामले में जो गाड़ी बरामद हुई है वो चोरी की है. इस गाड़ी के मालिक ने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी. जिसके मुताबिक, 17 फरवरी 2021 को गाड़ी मुंबई-एरोली सर्विस रोड से चोरी हुई थी. पुलिस अब कार मालिक का बयान दर्ज कर रही है. जानकारी के मुताबिक, गाड़ी चोरी के बाद आरोपी ने इस इलाके की रेकी की और उसी के बाद इसे प्लान किया गया. अभी तक 13 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है, पुलिस को शक है कि किसी बाहर के राज्य का व्यक्ति भी इसमें शामिल हो सकता है. एंटिलिया मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की ओर से भी तथ्य सामने रखे गए हैं. जानकारी के मुताबिक, मुकेश अंबानी के घर के बाहर जो स्कॉर्पियो मिली वो फर्जी नंबर प्लेट के साथ खड़ी थी जिसमें जिलेटिन मौजूद थे. पुलिस के मुताबिक, मुकेश अंबानी के परिवार को किसी तरह की धमकी भरी चिट्ठी या फोन कॉल पहले नहीं दिया गया था, ऐसे में गाड़ी पार्क करने वाले को पुलिस तलाश रही है. इसके लिए टेक्निकल और अन्य तरीकों से काम किया जा रहा है. जो जिलेटिन गाड़ी में मिला था, वो कमर्शियल कामों में इस्तेमाल होने वाला है. इनोवा को लेकर क्या है इनपुट? जानकारी के मुताबिक, जिन इनोवा में व्यक्ति गया था वो मुंबई से बाहर की तरफ निकल गई है. जिस रात स्कॉर्पियो को एंटिलिया के बाहर पार्क किया गया उसी वक्त इनोवा मुंबई से बाहर निकल गई. इनोवा का नंबर भी बदल दिया गया, ताकि किसी की पकड़ में ना आ सके. ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे से होते है ये कार ठाणे की ओर फरार हुई, अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए पूरी लोकेशन को ट्रैक किया जा रहा है.संदिग्ध कार से जुड़े अन्य बड़े अपडेट • गुरुवार को मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया के बाहर एक संदिग्ध कार बरामद हुई. इस कार में जिलेटिन भी बरामद हुआ, जो कि एक विस्फोटक है. • इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है, मुंबई की क्राइम ब्रांच, एटीएस, पुलिस और अन्य एजेंसियां मामले की जांच में जुटी है. • संदिग्ध कार मिलने के बाद एंटिलिया के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, मुंबई पुलिस ने बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की है. • सीआरपीएफ भी अब मुकेश अंबानी की सुरक्षा का रिव्यू करेगा, क्लोज प्रोटेक्शन में जवानों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. • संदिग्ध कार में जिलेटिन के अलावा एक चिट्ठी भी मिली, जिसमें कहा गया था कि ये सिर्फ ट्रेलर है, पूरा इंतजाम हो गया है.मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.