उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, सहयोगी पार्टी ने किया उम्मीदवारों का ऐलान
Zee News
Assam By-elections 2021: असम प्रदेश कांग्रेस चीफ भूपेन कुमार बोरा ने कहा कि हमने भवानीपुर सीट का ऑफर दिया था लेकिन वो नहीं माने. कांग्रेस एजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.
दिसपुर: अपने दो पुराने सहयोगियों एआईयूडीएफ (AIUDF) और बीपीएफ (BPF) को हटाने के बाद, असम की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) ने 30 अक्टूबर को असम जातीय परिषद (AJP) और रायजोर दल के साथ उपचुनाव (Assam Bypolls 2021) से पहले गठबंधन करने की कोशिश की, लेकिन रायजोर दल ने कांग्रेस का प्रस्ताव ठुकरा दिया.
लुरिनज्योति गोगोई के नेतृत्व वाली एजेपी और अखिल गोगोई के नेतृत्व वाली रायजोर दल ने मिलकर मार्च-अप्रैल विधान सभा चुनाव लड़ा लेकिन जेल में रहते हुए केवल अखिल गोगोई ही विधान सभा के लिए चुने गए. चुनाव आयोग ने 28 सितंबर को गोसाईगांव, तामुलपुर, भवानीपुर, मरियानी और थौरा विधान सभा के लिए 30 अक्टूबर को उपचुनाव की घोषणा की.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?