उद्धव की ब्लैकमेलिंग... अमित शाह की सीख और शिंदे-अजित से अलायंस पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
AajTak
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी के सीनियर लीडर देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा, BJP का शिवसेना से इमोशनल अलायंस है. जबकि NCP से सियासी संबंध हैं. अगले कुछ साल में ये संबंध भी भावनात्मक हो सकते हैं. उन्होंने आगे कहा, जो भी पार्टी में NDA में आना चाहती है, हम उसका स्वागत करेंगे, लेकिन कांग्रेस जैसी सोच के लिए कोई जगह नहीं है.
महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन सरकार में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे की कवायद के बीच उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है. गुरुवार को फडणवीस ने 2019 में उद्धव ठाकरे की ब्लैकमेलिंग का जिक्र किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सीख को भी याद किया और शिंदे-अजित पवार गुट के साथ अलायंस पर भी खुलकर बयान दिया. फडणवीस ने कहा, भाजपा का शिवसेना (शिंदे गुट) के साथ इमोशनल और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित गुट) के साथ पॉलिटिकल अलायंस है.
बीजेपी नेता फडणवीस गुरुवार को भिवंडी में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. फडणवीस ने कहा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ हमारा अलायंस एक भावनात्मक गठबंधन है. बीजेपी और शिवसेना 25 साल से ज्यादा समय से एक साथ हैं. अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के साथ हमारा अलायंस एक राजनीतिक गठबंधन है. उन्होंने कहा, हम अगले 10-15 साल में एनसीपी के साथ भी भावनात्मक गठबंधन बना सकते हैं.
'एनडीए अलायंस में शामिल हो गए अजित'
बता दें कि महाराष्ट्र में जुलाई 2022 में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के विधायकों ने बगावत कर दी थी. बाद में नई सरकार बनाने के लिए शिवसेना के शिंदे गुट ने भाजपा से हाथ मिला लिया था. अब जुलाई 2023 में अजित पवार के नेतृत्व में विधायकों ने एनसीपी से बगावत की है और सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हुए हैं.
महाराष्ट्र में फंसा विभागों के बंटवारे में पेच, फिर मंथन करने बैठे शिंदे, फडणवीस और अजित पवार
'एनडीए अलायंस में कांग्रेस जैसी सोच स्वीकार्य नहीं'
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.