
उत्तरी बुर्किना फासो में आतंकवादियों ने 55 नागरिकों की कर दी हत्या, दो साल में 5000 लोग मारे जा चुके
AajTak
उत्तरी बुर्किना फासो में 2015 के बाद से हालात बेकाबू होने लगे हैं. यहां इस्लामी चरमपंथियों के हमले बढ़ते जा रहे हैं. आतंकी संगठन अल कायदा और इस्लामिक स्टेट समूह में हमले भी बढ़े हैं.
उत्तरी बुर्किना फासो में हमलावरों ने कम से कम 55 लोगों की हत्या कर दी. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. बुर्किना फासो में बढ़ रही हिंसक घटनाओं के लिए इस्लामी चरमपंथियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
सरकार के प्रवक्ता वेंडकौनी जोएल लियोनेल बिल्गो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने पश्चिम अफ्रीकी देश के सेनो प्रांत के सेतेंगा में आम नागरिकों को निशाना बनाया. हालांकि अब तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं है.
हमले के विशेषज्ञों का कहना है कि यह हमला इस्लामिक स्टेट ने किया है. अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े हमले बुर्किना फासो में बढ़ रहे हैं. यह हमले खासकर उत्तरी इलाके में ज्यादा हो रहे हैं.
दो साल में 20 लाख लोग घर छोड़कर भाग गए
बुर्किना फासो में पिछले दो साल में हिंसक घटनाओं में करीब 5,000 लोग मारे जा चुके हैं. इसके अलावा 20 लाख लोग अपने घर छोड़कर चले गए हैं. इसके अलावा देश में मानवीय संकट और गहरा गया है.
विद्रोही सैनिकों ने हाथ में ले ली थी सत्ता

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.