उत्तरी बुर्किना फासो में आतंकवादियों ने 55 नागरिकों की कर दी हत्या, दो साल में 5000 लोग मारे जा चुके
AajTak
उत्तरी बुर्किना फासो में 2015 के बाद से हालात बेकाबू होने लगे हैं. यहां इस्लामी चरमपंथियों के हमले बढ़ते जा रहे हैं. आतंकी संगठन अल कायदा और इस्लामिक स्टेट समूह में हमले भी बढ़े हैं.
उत्तरी बुर्किना फासो में हमलावरों ने कम से कम 55 लोगों की हत्या कर दी. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. बुर्किना फासो में बढ़ रही हिंसक घटनाओं के लिए इस्लामी चरमपंथियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
सरकार के प्रवक्ता वेंडकौनी जोएल लियोनेल बिल्गो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने पश्चिम अफ्रीकी देश के सेनो प्रांत के सेतेंगा में आम नागरिकों को निशाना बनाया. हालांकि अब तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं है.
हमले के विशेषज्ञों का कहना है कि यह हमला इस्लामिक स्टेट ने किया है. अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े हमले बुर्किना फासो में बढ़ रहे हैं. यह हमले खासकर उत्तरी इलाके में ज्यादा हो रहे हैं.
दो साल में 20 लाख लोग घर छोड़कर भाग गए
बुर्किना फासो में पिछले दो साल में हिंसक घटनाओं में करीब 5,000 लोग मारे जा चुके हैं. इसके अलावा 20 लाख लोग अपने घर छोड़कर चले गए हैं. इसके अलावा देश में मानवीय संकट और गहरा गया है.
विद्रोही सैनिकों ने हाथ में ले ली थी सत्ता
बांग्लादेश में आवामी लीग के प्रदर्शन से एक दिन पहले हिंसक झड़पें हुईं. ढाका के धनमंडी इलाके में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया. प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और घर को आग के हवाले करने का प्रयास किया. बुलडोजर से भी हमला किया गया. इस बीच हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया. VIDEO
इस हमले के बाद शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बयान जारी कर देश के अंतरिम युनूस सरकार पर निशाना साधा और राज्य मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अवामी लीग ने बयान में कहा, जब से अवैध, असंवैधानिक और फासीवादी यूनुस सरकार ने राज्य की सत्ता पर कब्ज़ा किया है, तब से उसने अपने लाभ के लिए राज्य मशीनरी पर कब्जा कर लिया है.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन रिपोर्ट् का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा है कि अमेरिका 'ईरान के टुकड़े-टुकड़े करने के लिए' इजरायल के साथ मिलकर काम कर रहा है. दावों को खारिज करते हुए ट्रंप ने कहा कि ऐसी अटकलें 'बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई' हैं.
कहा जाता है कि मिलर का व्हाइट हाउस में बड़ा रुतबा है. वह अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और नीतिगत मामलों के डिप्टी डायरेक्टर हैं. ट्रंप ने जब कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए थे तब वहां मिलर भी मौजूद थे. बता दें कि इस आदेश में ट्रंप ने जन्मसिद्ध नागरिकता को खत्म करने और मैक्सिको सीमा पर सख्ती करने समेत कई फैसले लिए थे.