उत्तरी अफगानिस्तान में विस्फोट, 9 की मौत और 13 घायल
AajTak
अफगानिस्तान में हुए बम धमाकों में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है. जबकि 13 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले भी अफगानिस्तान में बेम धमाके हुए थे.
उत्तरी अफगानिस्तान में गुरुवार को कुछ ही मिनटों में हुए दो बम धमाकों में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए. अब तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. तालिबान द्वारा नियुक्त पुलिस प्रमुख के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी ने बताया कि बल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ में दो अलग-अलग धमाके हुए.
स्थानीय निवासियों ने सुरक्षा के डर से नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बम धमाके का लक्ष्य शिया अल्पसंख्यक हजारा जातीय समूह के सदस्य थे. अफगानिस्तान में घातक बम विस्फोटों की श्रृंखला में यह नया हमला है. पिछले हफ्ते, एक मस्जिद और एक धार्मिक भवन स्कूल में बम फटने से 33 शिया उपासक मारे गए थे. इस्लामिक स्टेट समूह के क्षेत्रीय सहयोगी अफगानिस्तान के नए तालिबान शासकों के एक शीर्ष संगठन ने बमबारी की जिम्मेदारी ली थी.
मजार-ए-शरीफ में हाल ही में हुए थे धमाके गौरतलब है कि अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में ये कोई पहला हमला नहीं है. पिछले दिनों भी वहां की एक मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ. जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और 65 लोग घायल हो गए. इस धमाके की आतंकी संगठन आईएसआईएस ने जिम्मेदारी ली थी. इसके अलावा मजरा-ए-शरीफ के बाद कुंदुज प्रांत के सरदारवर इलाके में भी विस्फोट हुआ था. विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 18 घायल हो गए हैं. इस हमले के दो दिन पहले भी काबुल के पास 19 अप्रैल को एक स्कूल में तीन धमाके हुए थे. इसमें छह लोगों की मौत हो गई थी. वहीं दर्जन भर घायल हुए थे.
अफगानिस्तान में तालिबानी राज कायम होने के बाद वहां के हालात बेहद ख़राब हैं. खाने-पीने की चीजों सहित अफगानिस्तान में रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. और धमाके तो वहां आम हो गए हैं.
अफगानिस्तान में पहले भी हुए ब्लास्ट पर एक नजर 15 नवंबर 2021 को कंधार प्रांत की एक मस्जिद में धमाका हुआ था. इसमें 32 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 40 लोग घायल हो गए थे. 14 नवंबर 2021 को काबुल के शिया बहुल इलाके में धमाका हुआ था. इसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 7 लोग घायल हो गए थे. 8 मई 2021 को काबुल में बड़ा बम ब्लास्ट हुआ था. ये ब्लास्ट एक स्कूल के पास किया गया था. घटना में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. 100 से ज्यादा घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की खबरों के बीच चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (चिन्मय प्रभु) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस्कॉन मंदिर की तरफ के बताया गया कि चिन्मय प्रभु को कथित तौर पर ढाका पुलिस की जासूसी शाखा के अधिकारियों ने ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. देखिए VIDEO
बांग्लादेश की पुलिस ने हिंदू साधू चिन्मय प्रभु को उनके भाषण के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें उन्होंने अत्याचार के खिलाफ हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया था. बीते कुछ समय से, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को लेकर उनका यह भाषण एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा था. देखें VIDEO
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लंबे समय से तनाव देखा जा रहा है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर समझौते को मंजूरी दे दी है, लेकिन कुछ डिटेल्स को लेकर इजरायल को आपत्तियां हैं, जिसे फिर से सोमवार को लेबनान को भेजे जाने की उम्मीद थी.