उत्तराखंडः विधायक का चालान करने पर दारोगा का ट्रांसफर! उधमसिंह नगर में भी तबादलों का मुद्दा गर्म
AajTak
राज्य के दो बड़े जिले उधम सिंह नगर और देहरादून में ऐसा ही कुछ देखने को मिला है. जहां मंत्री नेता के हस्तक्षेप के बाद पुलिस के ट्रांसफर हो रहे हैं. मसूरी में मास्क को लेकर विधायक का चालान करने वाले पुलिस दारोगा को जिले के कालसी थाने में भेज दिया गया है.
उत्तराखंड में इन दिनों सत्तापक्ष के विधायकों और नेताओं का दखल पुलिस डिपार्टमेंट में साफतौर पर देखने को मिल रहा है. एक तरफ रूटीन में होने वाले ट्रांसफर को रोका जाता है, दूसरी तरफ उत्तराखंड के चौकी थाने भी अब विधायक मंत्री बांटने में लगे हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि हाल ही में भाजपा विधायक का मसूरी में चालान काटने वाले दरोगा का अगले ही दिन देहरादून के एक अन्य थाने में ट्रांसफर कर दिया गया. हालांकि इस दौरान 100 से अधिक दरोगाओं के ट्रांसफर हुए हैं, जो पिछले 3 साल से अधिक समय से एक ही थाने में जमे हुए थे. दरअसल, मार्च महीने में पुलिस विभाग में निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के करीब 108 तबादले गढ़वाल रेंज में हुए थे, जिस पर पहले रोक लग गई थी.मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.