इस स्कीम में बिना गारंटी के लोन दे रही है सरकार, लाभ लेने के लिए ये डॉक्यूमेंट जरूरी
AajTak
इस स्कीम के तहत व्यापार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये का लोन बिना किसी गारंटी के मिलता है. सरकार पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को फिर से अपना काम शुरू करने के लिए लोन मुहैया कराती है.
केंद्र सरकार (Central Government) देश में छोटे उद्योग या व्यापार को शुरू करने के लिए कई तरह की स्कीम चलाकर लोगों की मदद कर रही है. खासकर सरकार का ध्यान ऐसे छोटे व्यवसायियों पर अधिक है, जिनका कारोबार कोरोना महामारी वजह से ठप हो गया था. ऐसे लोगों के लिए सरकार (PM Svanidhi Yojana) नाम से एक स्कीम चला रही है. इसके तहत छोटे व्यापार (Small Business) को शुरू करने के लिए लोन प्रदान किया जा रहा है. सरकार ने इस स्कीम को खास तौर पर स्ट्रीट वेंडर्स के लिए शुरू किया है, जिनका व्यापार कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गया था.
बिना गांरटी के लोन
इस स्कीम के तहत व्यापार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये का लोन बिना किसी गारंटी के मिलता है. इसके लिए आपको कुछ भी गिरवी नहीं रखना पड़ता. साथ ही अगर आप एक बार लोन का पैसा चुका देते हैं, तो आप दोगुनी रकम के लोन लेने के लिए योग्य हो जाते हैं.
मान लीजिए कि आपने कारोबार शुरू करने के लिए पहली बार 10 हजार रुपये का लोन लिया और उसे समय से चुका दिया, तो अगली बार आप आसानी से 20 हजार रुपये का लोन ले सकेंगे. इसी तरह तीसरी बार में आप 50 हजार रुपये का लोन ले सकते हैं.
3 बार में मिलेगी लोन की रकम
खास बात ये है कि इस स्कीम के तहत लोन लेने के लिए कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं पड़ती है. आवदेन मंजूर होने के बाद लोन की रकम तीन बार में आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है. पीएम स्वनिधि योजना के तहत ली गई लोन की राशि को एक साल की अवधि में चुकाया जा सकता है. हर महीने किश्तों में लोन की राशि को चुका सकते हैं.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.