इस साल Apple करेगा बड़ा धमाका, लीक हुई iPhone 17 Air Leak की डिटेल्स
AajTak
इस साल ऐपल iPhone 17 Air लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कंपनी का अब तक का सबसे पतला और हल्का फोन होगा. इसमें एक कैमरे दिए जाएंगे और इसका डिजाइन मौजूदा iPhone 16 सीरीज से काफी अलग होगा. डिजाइन और फीचर्स लीक हुए हैं आइए जानते हैं इसमें और क्या हो सकता है खास.
What Is Honey Scam: इन दिनों एक नए स्कैम की चर्चा हो रही है, जिसकी शुरुआत टेक्नोलॉजी जगत से हुई है. दरअसल, हनी एक ब्राउजर एक्सटेंशन है, जो यूजर्स को बेस्ट कूपन ऑफर करने का दावा करता है. इस बाउजर एक्सटेंशन का प्रमोशन कई इंफ्लूएंसर्स ने किया था और अब सामने आया है कि ये ब्राउजर यूजर्स के साथ-साथ इंफ्लूएंसर्स के साथ भी ठगी कर रहा है.
दुबई के एक रेस्टोरेंट में शूट हुए 13 सेकंड के वीडियो में एक महिला नकाब पहनकर खाना खाती दिख रही है. कैमरे के पीछे से हंसी सुनाई देती है, जिससे अंदेशा है कि महिला का मजाक उड़ाया गया. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने दुबई पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की. इसे संस्कृति और महिलाओं की गरिमा का अपमान बताया जा रहा है.