इस साल की दूसरी छमाही में कल-कारखानों में पैदा होंगे इतने लाख रोजगार के नए अवसर
Zee News
प्रौद्योगिकी मंच बेटर प्लेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2021 की दूसरी छमाही में कल-कारखानों और दूसरे क्षेत्रों में मेहनत का काम करने वाले कामगारों के लिए 70 लाख नए रोजगार के मौके पैदा होंगे.
मुंबईः कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लगाई गई पाबंदियों में धीरे-धीरे दी जा रही ढील और आवाजाही बढ़ने के साथ इस साल की दूसरी छमाही में कल-कारखानों में काम करने वाले कामगारों की मांग बढ़ने की उम्मीद है. खास तौर से ऐसे कामगारों की मांग चार औद्योगिकृत राज्यों महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक में बढ़ने के इमकान हैं. एक रिपोर्ट में यह कहा गया है. अग्रवाल के मुताबिक महामारी की दूसरी लहर में चालक और सुरक्षाकर्मी जैसे वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. इन चार राज्यों में होंगे रोजगार के मौके मेहनतकश कामगारों यानी ‘ब्लू कॉलर’ नौकरियों के लिए प्रौद्योगिकी मंच बेटर प्लेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2021 की दूसरी छमाही में कल-कारखानों और दूसरे क्षेत्रों में मेहनत का काम करने वाले कामगारों के लिए 70 लाख नए रोजगार के मौके पैदा होंगे. यह इस साल की पहली छमाही के मुकाबले 50 प्रतिशत ज्यादा है. इस श्रेणी में रोजगार सृजित करने के मामले में महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक अग्रणी होंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल रोजगार सृजन में महाराष्ट्र अगुवा होगा. कुल कामगारों की मांग में 17 प्रतिशत योगदान महाराष्ट्र का होगा.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?