इस शख्स ने ऐसे अपराध के लिए Jail में गुजारे 37 साल, जो उसने किया ही नहीं था; DNA टेस्ट से सामने आई सच्चाई
Zee News
अमेरिका में एक शख्स को 37 साल तक उस अपराध की सजा भुगतनी पड़ी, जो उसने किया ही नहीं था. डीएनए टेस्ट के आधार पर यह बात सामने आने के बाद उसे जेल से रिहा कर दिया गया है. पीड़ित ने अब संबंधित अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
वॉशिंगटन: अमेरिका में एक शख्स (US Man) की जिंदगी बलात्कार और हत्या (Rape & Murder) के झूठे मामले में फंसकर तबाह हो गई. उसे 37 साल जेल में गुजारने पड़े. अब डीएनए टेस्ट के आधार पर यह बात सामने आई है कि जिस अपराध की सजा वह सालों से भुगत रहा था, वो उसने किया ही नहीं था. पीड़ित ने जेल से रिहा होने के बाद पुलिस अधिकारियों और फोरेंसिक टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
‘द टैम्पा बे’ की रिपोर्ट के अनुसार, 56 साल के रॉबर्ट डुबोइस (Robert DuBoise) को 1983 में बारबरा ग्राम्स (Barbara Grams) नाम की एक महिला की हत्या और बलात्कार के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी. दोषी पाए जाने के बाद उन्हें तीन साल मौत की सजा पाए कैदियों के साथ रखा गया. पिछले साल इस मामले में नए डीएनए सबूतों के आधार पर यह बात सामने आई कि बारबरा ग्राम्स की हत्या रॉबर्ट डुबोइस ने नहीं की थी.