इस देश में फाइव स्टार होटल जैसी जेल, जहां सजा नहीं, छुट्टियों का अहसास करते हैं कैदी
AajTak
आमतौर पर जेल को ऐसी जगह माना जाता है, जहां कैदियों को बाहरी दुनिया की सुविधाओं से दूर एक कठोर और सख्त जिंदगी जीनी पड़ती है.लेकिन यूरोप की जेलों के बारे में कहा जाता है कि वे किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं होतीं, जहां कैदियों को सुधारने का प्रयास किया जाता है.
What Is Honey Scam: इन दिनों एक नए स्कैम की चर्चा हो रही है, जिसकी शुरुआत टेक्नोलॉजी जगत से हुई है. दरअसल, हनी एक ब्राउजर एक्सटेंशन है, जो यूजर्स को बेस्ट कूपन ऑफर करने का दावा करता है. इस बाउजर एक्सटेंशन का प्रमोशन कई इंफ्लूएंसर्स ने किया था और अब सामने आया है कि ये ब्राउजर यूजर्स के साथ-साथ इंफ्लूएंसर्स के साथ भी ठगी कर रहा है.
दुबई के एक रेस्टोरेंट में शूट हुए 13 सेकंड के वीडियो में एक महिला नकाब पहनकर खाना खाती दिख रही है. कैमरे के पीछे से हंसी सुनाई देती है, जिससे अंदेशा है कि महिला का मजाक उड़ाया गया. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने दुबई पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की. इसे संस्कृति और महिलाओं की गरिमा का अपमान बताया जा रहा है.