इस ड्रोन ने भरी देश की सबसे लंबी उड़ान, रचा इतिहास
Zee News
एक बार यह ड्रोन हवा में होता है तो विमान की तरह उड़ता है. यह किसी हेलीकॉप्टर की तरह उड़ान भर सकता है और उतर सकता है.
नई दिल्लीः रोबोटिक्स और ड्रोन निर्माण क्षेत्र की एक कंपनी ने भारत में सबसे लंबी ड्रोन उड़ान भरने का दावा किया है. कंपनी का कहना है कि उसने हरियाणा में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) की पाइपलाइन का सर्वेक्षण करने के लिए भारत में 51 किलोमीटर की सबसे लंबी ड्रोन उड़ान संचालित कर इतिहास रचा है.
तीन नवंबर को भरी थी उड़ान ‘ओमनीप्रेजेन्ट रोबोट टेक्नोलॉजीज़’ के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आकाश सिन्हा ने मीडिया को बताया कि ‘ओमनी-हंसा वी 5’ ड्रोन की 51 किलोमीटर लंबी उड़ान तीन नवंबर को हुई थी. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि भारत में पिछली सबसे लंबी ड्रोन उड़ान 42 किलोमीटर की थी.’’ सिन्हा ने कहा कि उड़ान भरने से लेकर उतरने तक, ड्रोन का स्वचालित परिचालन हुआ.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?