इस क्रिकेटर से प्यार करती थीं सुरों की मलिका लता मंगेशकर, कुछ यूं अधूरी रह गई कहानी
Zee News
लता मंगेशकर के दुनिया भर में करोड़ों की तादाद फैंस मौजूद हैं. जिनके मन में एक सवाल ज़रूर आता होगा कि आखिर लता जी ने शादी क्यों नहीं की?
नई दिल्ली: अपनी आवाज़ से दुनिया भर के लोगों के दिलों में बसने वाली लता मंगेशकर का आज जन्मदिन (Lata Mangeshkar Birthday) है. लता मंगेशकर 28 सितंबर 1929 को लता मंगेशकर मध्य प्रदेश के इंदौर में पैदा हुईं थीं. उन्होंने यह मकाम जिंदगी की अनगिनत परेशानियों का सामने करने का बाद हासिल किया है. लता जी ने 30 से भी ज्यादा जबानों में 10 हजार से ज्यादा गीत गाए हैं. इसीलिए उन्हें साल 1989 में दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाज़ा गया था. साथ ही साल 2001 में लता जी भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सरफराज़ किया गया था.
लता मंगेशकर के दुनिया भर में करोड़ों की तादाद फैंस मौजूद हैं. जिनके मन में एक सवाल ज़रूर आता होगा कि आखिर लता जी ने शादी क्यों नहीं की? आख़िर क्यों उन्होंने शादी कर अपनी ज़िंदगी में एक नए दौर की शुरुआत की. तो आज इस ख़ास मौके़ पर हम आपको लता जी के प्यार के बारे में बताने जा रहे हैं. कहा जाता है कि लता जी को भी किसी से प्यार हुआ था लेकिन शादी नहीं हो पाई थी. उनकी ये प्रेम कहानी अधूरी ही रह गई.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?