इस अरबपति के साथ लंच करना है बहुत महंगा, 150 करोड़ रुपये में मिला मौका
AajTak
ईबे (EBay) और ग्लाइड फाउंडेशन (Glide Foundation) ने मिलकर बफेट पावर लंच के लिए नीलामी का आयोजन किया. इस नीलामी में शुरुआती बोली 25 हजार डॉलर यानी करीब 19 लाख रुपये थी. 12 जून से शुरू हुई इस नीलामी में 17 जून को एक अज्ञात बोलीदाता ने 19,000,100 डॉलर यानी करीब 148.34 करोड़ रुपये की बोली लगाई.
दिग्गज निवेशक एवं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक वारेन बफेट (Warren Buffet) चैरिटी के लिए जाने जाते हैं. चैरिटी के काम को आगे बढ़ाने के लिए हर साल आयोजित होने वाला उनका सालाना पावर लंच (Buffet Power Lunch) भी हमेशा सुर्खियों में रहा है. इस साल बफेट आखिरी बार पावर लंच में हिस्सा ले रहे हैं और इस आखिरी आयोजन ने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है. दरअसल एक अज्ञात बिडर ने बफेट के साथ लंच करने के लिए करीब 150 करोड़ रुपये की बोली लगाई है.
कभी नहीं टूट पाएगा ये रिकॉर्ड
ईबे (EBay) और ग्लाइड फाउंडेशन (Glide Foundation) ने मिलकर बफेट पावर लंच के लिए नीलामी का आयोजन किया. इस नीलामी में शुरुआती बोली 25 हजार डॉलर यानी करीब 19 लाख रुपये थी. 12 जून से शुरू हुई इस नीलामी में 17 जून को एक अज्ञात बोलीदाता ने 19,000,100 डॉलर यानी करीब 148.34 करोड़ रुपये की बोली लगाई. यही सबसे बड़ी बोली साबित हुई. यह अभी तक बफेट पावर लंच के लिए किसी भी साल मिली सबसे बड़ी बोली है. एक तरह से यह ऐसा रिकॉर्ड बन गया है, जो कभी टूट नहीं पाएगा क्योंकि औपचारिक तौर पर यह दिग्गज इन्वेस्टर्स का आखिरी पावर लंच है.
पिछली बार की बोली से इतना ज्यादा
पिछले 21 साल से हो रहे इस सालाना आयोजन में अब तक की सबसे छोटी सफल बोली 25 हजार डॉलर की रही है. कोरोना महामारी के कारण साल 2020 और 2021 में बफेट पावर लंच का आयोजन नहीं हुआ था. इससे पहले जब 2019 में आखिरी आयोजन हुआ था, तब सबसे बड़ी बोली 4.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 35.6 करोड़ रुपये की रही थी. इस तरह से इस बार की बोली पिछले रिकॉर्ड के चार गुने से भी अधिक है. साल 2019 में क्रिप्टोकरेंसी से अरबपति बने कारोबारी जस्टिन सुन ने सबसे बड़ी बोली लगाई थी.
18 साल से नीलामी करा रही है ईबे
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.