इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार, जल्द होगी हियरिंग
AajTak
एनजीओ असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की ओर से प्रशांत भूषण ने मामला उठाया और कहा कि हर दो महीेने में इलेक्टोरल बॉन्ड जारी हो रहा है. कोलकाता के एक फर्म ने एक्साइज रेड से बचने के लिए 40 करोड़ रुपये का इलेक्टोरल बॉन्ड दिया है.
देश की सर्वोच्च अदालत (Supreme Court) ने उस याचिका पर सुनवाई के लिए रजामंदी दे दी है जिसमें याचिकाकर्ता ने इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम (Electoral Bond Scheme) को चुनौती वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई की गुहार लगाई थी. याचिकाकर्ता के वकील प्रशांत भूषण ने अदालत को बताया कि चुनावी बॉन्ड सिस्टम की खामियों से संबंधित ये याचिका पिछले साल से लंबित है.
एनजीओ एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की ओर से प्रशांत भूषण ने मामला उठाया और कहा कि हर दो महीने में इलेक्टोरल बॉन्ड जारी हो रहा है. कोलकाता के एक फर्म ने एक्साइज रेड से बचने के लिए 40 करोड़ रुपये का इलेक्टोरल बॉन्ड दिया है. याचिकाकर्ता ने कहा है कि इसके जरिए लोकतंत्र को बर्बाद किया जा रहा है. याचिकाकर्ता ने फाइनेंस बिल के तहत इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को चुनौती दी है.
कोविड संकट न होता तो पहले भी हो सकती थी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए याचिकाकर्ता ने दलील दी कि मीडिया में भी चल रहा है कि एक्साइज ड्यूटी में घपला करने की आरोपी कोलकाता की एक कंपनी ने 40 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीद कर एक दल को दिए हैं ताकि एक्सरसाइज की रेड से बच सकें. भूषण की इस दलील पर चीफ जस्टिस एनवी रमणा ने कहा कि पिछले साल भर की कैफियत तो ये है कि अगर कोविड संकट ना होता तो हम पहले भी सुन सकते थे. लेकिन अब हम मामले की जल्द सुनवाई पर विचार करेंगे.
मार्च 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया था इनकार
इससे पहले मार्च 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. इससे पहले मार्च 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने एडीआर की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडूचेरी विधानसभ चुनाव से पहले इलेक्टोरल बॉन्ड की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई थी.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.