
इरविन एम्फीथिएटर में मना था भारत के पहले गणतंत्र दिवस का जश्न, 100 लड़ाकू विमान, 3 हजार जवानों ने की थी परेड
AajTak
आज भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर्तव्य पथ पर आयोजित राजकीय समारोह में भाग लेंगी. इस साल के गणतंत्र दिवस के समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्राबोवो सुबिआंतो मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए हुए हैं. आज, भारत की संस्कृति और सेना की ताकत का प्रजेंटेशन किया जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश का पहला गणतंत्र दिवस समारोह कैसा था? चलिए जानते हैं.
Republic Day 2025: आज भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्राबोवो सुबिआंतो समारोह का हिस्सा होंगे. कर्तव्य पथ पर तिरंगे थीम वाले विशाल बैनर लगाए गए हैं. इस वर्ष की झांकी का विषय 'स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास' है, जो संविधान लागू होने के 75 वर्ष पूरे होने पर केंद्रित है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले गणतंत्र दिवस की परेड कैसी थी? आइए जानते हैं.
31 तोपों की सलामी साथ राष्ट्रपति ने संभाला था पदभार भारत गणराज्य का पहला जश्न राजपथ (अब कर्तव्य पथ) पर नहीं मनाया गया था. देश को अपना पहला राष्ट्रपति मिलने के बाद इसे 1930 के दशक के इरविन एम्फीथिएटर में आयोजित किया गया था. इंडोनेशिया के प्रथम राष्ट्रपति सुकर्णो 1950 में भारत के प्रथम गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे और 75 वर्ष बाद, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो इस वर्ष की औपचारिक परेड में मुख्य अतिथि होंगे, जिसमें उस देश की एक मार्चिंग टुकड़ी और एक बैंड टुकड़ी भी भाग लेगी. 26 जनवरी 1950 की रात को प्रतिष्ठित सार्वजनिक इमारतें, पार्क और रेलवे स्टेशन रोशनी से जगमगा उठे, जिससे राजधानी शहर जगमगा उठा.
गवर्नर-जनरल ने पढ़ा था भारत गणराज्य की घोषणा फौजी अखबार (अब सैनिक समाचार) ने 4 फरवरी के अपने लेख 'गणतंत्र का जन्म' में कहा, "गवर्नमेंट हाउस के दरबार हॉल के शानदार रोशनी वाले ऊंचे गुंबदों में आयोजित सबसे भव्य समारोह में, गुरुवार, 26 जनवरी, 1950 की सुबह ठीक 10 बजकर 18 मिनट पर भारत को एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया गया. इसके छह मिनट बाद, डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. इसमें बताया गया है कि, "भारतीय गणराज्य के जन्म और इसके प्रथम राष्ट्रपति के पदभार ग्रहण की घोषणा सुबह 10:30 बजे के कुछ ही समय बाद 31 तोपों की सलामी के साथ की गई. एक प्रभावशाली शपथ ग्रहण समारोह में सेवानिवृत्त गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी ने "भारत अर्थात भारत गणराज्य" की घोषणा पढ़ी.
उस वक्त संविधान द्वारा यह घोषित किया गया है कि इंडिया, अर्थात भारत, राज्यों का एक संघ होगा, जिसमें संघ के अंतर्गत वे क्षेत्र सम्मिलित होंगे जो अब तक गवर्नर के प्रांत, भारतीय राज्य और मुख्य आयुक्तों के प्रांत थे. इसके बाद राष्ट्रपति ने शपथ ली और पहले हिंदी में और फिर अंग्रेजी में संक्षिप्त भाषण दिया. पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर तीनों सेनाओं और पुलिस के 3,000 अधिकारियों और जवानों ने सामूहिक बैंड के साथ औपचारिक परेड किया था. 15,000 लोगों की क्षमता वाले इस एम्फीथियेटर में भारत के हाल के इतिहास की सबसे शानदार सैन्य परेडों में से एक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम स्थल को खूबसूरती से सजाया गया था और स्टैंड पर लोग अपने बेहतरीन परिधानों में सजे हुए थे. तीनों सशस्त्र बलों और पुलिस का प्रतिनिधित्व करने वाले सात सामूहिक बैंड ने दर्शकों का मनोरंजन किया, जबकि सेना की इकाइयों और स्थानीय टुकड़ियों और रेजिमेंटों ने इस गंभीर अवसर को रंगीन और सटीक बना दिया.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.