इमरान ख़ान की सलाह पर चुने जाएंगे पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ़? : आज का दिन, 22 नवंबर
AajTak
अहमदाबाद के कपड़ा व्यापारियों को किस पार्टी पर है भरोसा, पाकिस्तान में नए आर्मी चीफ की रेस में कौन आगे और क्या इंडियन टीम सूर्य कुमार यादव के ऊपर ओवरडिपेंडेंट है? सुनिए 'आज का दिन' में.
गुजरात चुनाव का काउंटडाउन स्टार्ट हो चुका है. बीजेपी, कांग्रेस और आप. तीनों पार्टियों ने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल कल गुजरात में मौजूद थे, रैलियों और रोड शोज़ के ज़रिये अपनी पार्टी का वोट बैंक दुरुस्त करने में लगे हुए थे. पीएम मोदी ने अपनी रैलियों में कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री के 'औकात' दिखाने वाले बयान और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में मेधा पाटकर के शामिल होने का मुद्दा जोर शोर से उठाया. वहीं, राहुल गांधी ने कल गुजरात चुनाव में अपनी पहली रैली की. अपनी भारत जोड़ो यात्रा रोककर गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए आए. उन्होंने सूरत और राजकोट में जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने किसानों, आदिवासियों, युवाओं के मुद्दे उठाया. साथ ही मोरबी पुल हादसे के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा. अरविंद केजरीवाल ने अमरेली में रोड शो किया. अपने भाषणों में उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर खूब वार किये. जनता को महंगाई से मुक्ति दिलाने का वादा किया. इस चुनावी समर में इंडिया के सबसे बड़े टेक्सटाइल हब अहमदाबाद के कपड़ा व्यापारियों का हाल क्या है, किस पार्टी पर उनका भरोसा है और चार महीने पहले राज्य के जिस इलाक़े में जहरीली शराब से दर्जनों लोगों की मौत हुई, वहां के मुद्दे क्या हैं? 'आज का दिन' सुनने के लिए क्लिक करें.
------------ पाकिस्तान के आर्मी चीफ़ जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल इस महीने के अंत में खत्म होने जा रहा है. 61 वर्षीय बाजवा 29 तारीख़ को रिटायर होंगे और 6 साल के बाद पाकिस्तान को नया सेना प्रमुख मिलेगा. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कल एक ट्वीट में कहा है कि पाकिस्तानी सेना के सर्वोच्च पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इस संबंध में सभी संवैधानिक ज़रूरतों को पूरा किया जाएगा. लेकिन नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति की तैयारियों के बीच जनरल बाजवा को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. पाकिस्तान की एक खोजी वेबसाइट ने दावा किया है कि छह साल के कार्यकाल के दौरान बाजवा का परिवार अरबपति बन गया. रिपोर्ट में उनके परिवार की कुल संपत्ति साढ़े 12 अरब रुपये से ज़्यादा बताई गई है. इसके बाद पाकिस्तान सरकार ने बाजवा और उनके परिवार की टैक्स जानकारी लीक करने के मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं, बाजवा के उत्तराधिकारी के तौर पर कुछ नाम भी मीडिया रिपोर्ट्स में घूमने लगे हैं. तो कौन लोग हैं जिनका नाम इस रेस में चल रहा है और क्या जिस नाम पर मुहर लगनी है वो पहले से तय है, क्योंकि शहबाज़ शरीफ़ हाल ही में लंदन गए थे और कहा जा रहा है कि वो इसी मसले पर नवाज़ शरीफ़ से बात करने गए थे. नया आर्मी चीफ़ चुनने चले पाकिस्तान के सामने असल दुश्वारी क्या है? 'आज का दिन' सुनने के लिए क्लिक करें. ---------
टी-20 वर्ल्ड कप में हार्टब्रेक के बाद टीम इंडिया पहली बायलेटरल सीरीज जीतने की दहलीज़ पर खड़ी है. न्यूजीलैंड के साथ सीरीज का आखिरी मैच आज नेपियर के मैक्लीन पार्क में खेला जाएगा, जो इंडियन टाइम के हिसाब से दोपहर 12 बजे शुरू होगा. पहला मैच बारिश से धुल जाने के बाद इंडियन टीम ने दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को 65 रनों से करारी शिकस्त दी थी. लेकिन कुछ कमियां सूर्य कुमार यादव के शानदार शतक की बदौलत छुप गई थीं. क्या इंडियन टीम सूर्य कुमार यादव के ऊपर ओवर डिपेंडेंट है? ओपनिंग की समस्या का हल क्यों नहीं निकल रहा और प्लेइंग इलेवन में क्या कुछ बदलाव की उम्मीद रखें? 'आज का दिन' सुनने के लिए क्लिक करें.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.