
इमरान हाशमी ने पिछले 10 साल में नहीं दी एक भी हिट फिल्म, 'सेल्फी' भी फ्लॉप, अब सलमान की 'टाइगर 3' पर है करियर का दांव!
AajTak
इमरान हाशमी की लेटेस्ट फिल्म 'सेल्फी' हाल ही में थिएटर्स में रिलीज हुई. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ उनका लीड रोल था. 'सेल्फी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इतना फीका हुआ है कि इसका फ्लॉप होना तय है. लेकिन इमरान के करियर में ये कोई नई चीज नहीं है. बल्कि असल में पिछले 10 साल में उनकी एक भी फिल्म हिट नहीं हुई है.
इमरान हाशमी बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं जिन्हें एक समय बॉलीवुड का 'अगला बड़ा स्टार' कहा जाने लगा था. 'मर्डर' 'आशिक बनाया आपने' 'कलियुग' 'गैंगस्टर' और 'अक्सर' जैसी फिल्मों के बाद यंग ऑडियंस में उनकी पॉपुलैरिटी का एक बिल्कुल अलग लेवल था. नई सदी के पहले दशक में इमरान 'मॉडर्न हीरो' की परिभाषा में आने वाले सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक रहे. 2010 के आसपास तो बॉलीवुड को फॉलो करने वाला यूथ दिखना जॉन अब्राहम जैसा चाहता था और उसे फ्लर्टिंग के स्किल इमरान हाशमी वाले चाहिए थे.
नॉस्टैल्जिया को छोड़कर 2023 में वापस लौटें तो इमरान की लेटेस्ट फिल्म 'सेल्फी' इसी शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई है. इसमें इमरान के साथ अक्षय कुमार भी लीड रोल में हैं. दोनों स्टार्स का नाम कितना पॉपुलर है, ये बताने वाली बात भी नहीं है. मगर बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बता रहे हैं कि दोनों का कुल जमा स्टारडम भी 'सेल्फी' को दो दिन में 6 करोड़ रुपये से थोड़ा सा ज्यादा ही कलेक्शन दिला सका.
'सेल्फी' के इस बुरे हाल पर लोग अक्षय कुमार के बारे में खूब बात कर रहे हैं, जिनकी 2022 में आई चारों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाईं. लेकिन अगर इमरान हाशमी की बात करें तो उनके करियर की कंडीशन भी काफी गंभीर है.
10 साल में एक भी हिट नहीं इमरान हाशमी के पिछले 10 साल का रिकॉर्ड एक ऐसा फैक्ट पेश करता है, जो सिर्फ उनके ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड फिल्मों के फैन्स को शॉक कर सकता है. इमरान ने 2013 से बतौर सोलो लीड 11 फिल्में की हैं. और ये सभी 11 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं. इनमें- एक थी डायन, घनचक्कर, राजा नटवरलाल, उंगली, मिस्टर एक्स, हमारी अधूरी कहानी, अजहर, राज रीबूट, व्हाई चीट इंडिया, द बॉडी और चेहरे शामिल हैं.
इन 10 सालों में उनके करियर की एकमात्र फिल्म जो फ्लॉप होने से बाल-बाल बची, वो 'बादशाहो' (2017) थी. लेकिन इस फिल्म में सबसे बड़ा नाम अजय देवगन का था. फिर भी फिल्म हिट की कैटेगरी में नहीं पहुंची, बस अपनी साख बचाने में कामयाब रही थी. इसी तरह 2021 में आई 'मुंबई सागा' में इमरान और जॉन अब्राहम पैरेलल लीड में थे. यानी 2013 से लेकर 'सेल्फी' रिलीज होने से पहले तक रिलीज हुई इमरान की 13 फिल्मों में से एक भी बॉक्स ऑफिस हिट नहीं रही. उनकी आखिरी हिट फिल्म 2012 में आई 'राज 3' थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. फिल्मों की कमी नहीं इमरान हाशमी ने 2003 में आई फिल्म 'फुटपाथ' से डेब्यू किया था. इसके अगले साल यानी 2004 से ही इमरान की कम से कम दो फिल्में थिएटर्स में रिलीज होती आ रही हैं. 2008 और 2017 ही ऐसे दो साल हैं जब इमरान की सिर्फ एक फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई. 2018 और कोविड महामारी वाले साल 2020 उनके करियर के वो साल हैं जब उनकी एक भी फिल्म थिएटर्स में नहीं पहुंची.
कोविड हल्का पड़ने के साथ जब 2021 में थिएटर्स आधी कैपेसिटी के साथ खुले, तब भी इमरान की दो फिल्में- मुंबई सागा और द बॉडी, थिएटर्स में रिलीज हुईं. यानी इमरान की फिल्में कैसा भी बिजनेस करती रही हों मगर थिएटर्स में वो अपने डेब्यू के बाद से ही लगातार मौजूद रहे हैं और उनके पास ऑफर्स की कमी नहीं रही.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.