इधर वोटिंग का मीटर UP, उधर प्राइस मीटर DOWN... समझिए पेट्रोल-डीजल का चुनावी कनेक्शन, क्या होता है फायदा?
AajTak
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. पिछली बार की तरह ही इस बार भी सात चरणों में वोटिंग होगी. 19 अप्रैल से 1 जून के बीच वोट डाले जाएंगे, जबकि 4 जून को नतीजे आएंगे. लेकिन इससे पहले केंद्र सरकार ने बीते गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती करने का ऐलान कर दिया. ऐसे में जानते हैं कि क्या पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती करने से चुनाव में कोई फायदा होता है या नहीं?
बस कुछ दिन और फिर नई सरकार का गठन हो जाएगा. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. लेकिन तारीखों के ऐलान से दो दिन पहले ही केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया. सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में 2 रुपये की कटौती कर दी है.
यानी, जैसे-जैसे वोटिंग का मीटर 'UP' यानी चुनावी तारीखें नजदीक आती हैं, वैसे-वैसे पेट्रोल-डीजल की कीमत का मीटर 'DOWN' यानी कटौती हो जाती है.
इससे पहले मई 2022 में केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर राहत दी थी. तब से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर थीं. लगभग 22 महीने बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई कटौती हुई है.
कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये हो गई है.
इससे पहले मोदी सरकार ने 8 मार्च को बगैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर पर 100 रुपये कटौती करने का ऐलान किया था.
चुनाव से ठीक पहले पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम कम करने पर विपक्ष ने हमला बोला है. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने इसे 'चालाकी' बताया है. उन्होंने कहा, 'मैंने पिछले हफ्ते ही कहा था कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम होंगी और आज हो गईं. क्या सरकार कहेगी कि चुनाव के बाद अगर बीजेपी फिर सत्ता में आती है तो कीमतें नहीं बढ़ाई जाएंगी?'
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?