![इधर मोदी सरकार का ऐलान, उधर सरपट भागा ये शेयर... 10 हजार इलेक्ट्रिक बसें चलाने पर मुहर](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202308/ev_share-sixteen_nine.jpg)
इधर मोदी सरकार का ऐलान, उधर सरपट भागा ये शेयर... 10 हजार इलेक्ट्रिक बसें चलाने पर मुहर
AajTak
जेबीएम ऑटो लिमिटेड (JBM Auto Limited) ने साल 2018 में इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses) के निर्माण में कदम रखा था और देश भर में ईवी चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Stations) स्थापित कर रहा है.
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक (Modi Cabinet Meeting) में बुधावार को कई जरूरी फैसले लिए गए. इनमें से एक पीएम ई-बस सेवा (PM E-Bus Sewa) है. कैबिनेट ने 57,613 करोड़ रुपये की पीएम ई-बस सेवा के तहत 10,000 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इन बसों का ट्रायल देश के 100 शहरों में किया जाएगा. इधर मोदी सरकार की ओर से सेवा का ऐलान किया गया, उधर इलेक्ट्रिक बसों के निर्माण से जुड़ी कंपनी JBM Auto का स्टॉक भी सरपट दौड़ पड़ा और शेयर बाजार बंद होते-होते 12 फीसदी उछल गया.
सरकार के फैसले का दिखा असर सरकार के इस फैसले के बाद इलेक्ट्रिक बस और इससे संबंधित अन्य उपकरणों के निर्माण से जुड़ी तमाम कंपनियों के शेयरों में एकदम से उछाल देखने को मिला है. सबसे पहले बात करें जेबीएम ऑटो लिमिटेड की तो ये शेयर (JBM Auto Ltd Share) सरकार के ऐलान के बाद बुधवार को 12 फीसदी की छलांग लगाते हुए दिन के हाई लेवल 1474 रुपये पर पहुंच गया था. हालांकि शेयर बाजार में कारोबार खत्म होते-होते इसकी रफ्तार कुछ धीमी जरूर हुई, लेकिन इसके बावजूद ये 9.60 फीसदी या 125.90 रुपये उछलकर 1,437.00 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ.
क्या काम करती है JBM ऑटो? जेबीएम ऑटो लिमिटेड ने साल 2018 में इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses) के निर्माण में कदम रखा था और देश भर में ईवी चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Stations) स्थापित कर रहा है. कंपनी ने 1,000 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें वितरित की हैं और 110 से अधिक फास्ट चार्जर लगाए हैं. इस कंपनी ने अब तक ईवी प्रोजेक्ट्स में 800 करोड़ रुपये का निवेश किया है और अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता का विस्तार करने के लिए अगले तीन वर्षों में 600 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करने का प्लान बनाया है.
पीपीपी मॉडल से होगी बसों की खरीद PM -eBus Sewa के अंतर्गत 10 सालों के लिए बस ऑपरेटर्स को सरकारी सपोर्ट भी दिया जाएगा. कैबिनेट मीटिंग में लिए गए नतीजों का ऐलान करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बताया योजना के तहत इन इलेक्ट्रिक बसों की खरीद पीपीपी मॉडल (PPP Model) से की जाएगी. इसके लिए बिडिंग प्रक्रिया स्टार्ट होगी, जिससे प्राइवेट कंपनियों को सुनहरा अवसर प्राप्त होगा. यह योजना 2037 तक चलाई जाएगी. अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस योजना के तहत ऐसे शहरों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां बस सेवा का कोई संगठित ढांचा नहीं है.
इस कंपनी के शेयर में भी तूफानी तेजी इस सरकारी योजना के ऐलान का असर न केबल JBN Auto Stock पर दिखाई दिया है. बल्कि इस सेक्टर में काम कर रही ओलेक्ट्री ग्रीनटेक लिमिटेड (Olectra Greentech Ltd) के शेयर में भी तूफानी तेजी देखने को मिली है. ओलेक्ट्रा का शेयर भी बुधवार को Share Market में कारोबार खत्म होने पर 9 फीसदी की उछाल मारते हुए 1,224.90 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.
(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.