इजरायल-फिलिस्तीन के संघर्ष में उतरा लेबनान, इजरायल ने भी किया जवाबी हमला
Zee News
इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष के बीच बुधवार को लेबनान भी कूद गया है. इजरायल ने उसके ऊपर भी जवाबी हमला किया है.
गाजा सिटी: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच एक सप्ताह से चल रहे ताजा संघर्ष में अब लेबनान भी उतर आया है. लेबनान के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण लेबनान से इजराइल की तरफ कई रॉकेट दागे गए हैं. इस बात की पुष्टि इजरायली सेना ने भी की है. शुरुआत में इजराइल की सेना ने उत्तरी इजराइल में हवाई हमले का सायरन बजाने की बात कही जबकि इजराइल के टीवी स्टेशनों ने बताया कि इलाके में दो रॉकेट गिरे हैं, जबकि दो रॉकेट को बुधवार को हवा में ही मार गिराया गया है. खबर आने के बाद इजरायली सेना ने ट्वीट कर बताया कि लेबनान की तरफ से उत्तरी इजरायल की ओर दागे गए हैं जिसमें से एक को आयरन डोम ने हवा में ही मार गिराया. इसके जवाब में इजरायली सेना ने जवाबी हमला किया है. सेना ने ये भी कहा कि हम किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार हैं.More Related News