इजरायल खुश, करीबी ईरान और रूस ने खड़े किए हाथ... सीरिया में तख्तापलट पर किसने क्या कहा
AajTak
सीरिया का दमिश्क, जहां कुछ समय पहले बमबारी और गोलियों की आवाजें उसकी पहचान बन गई थीं, अब वहां लोग जश्न मना रहे हैं. सड़कों पर भीड़ उमड़ी हुई है, झंडे लहराए जा रहे हैं, और लोग आजादी के नारों के साथ खुशी जाहिर कर रहे हैं. देश के अन्य हिस्सों, विशेष रूप से लेबनान सीमा के पास, भी ऐसे ही नजारे देखने को मिले.
13 साल का भीषण युद्ध, न जाने कितने मासूमों की जान गंवाने और बड़ी माल-संपत्ति की बर्बादी के बाद सीरिया में विद्रोही गुटों ने राजधानी दमिश्क पर कब्जा जमा लिया है. इसके साथ ही उन्होंने पूरे देश को आजाद घोषित करते हुए बताया कि राष्ट्रपति बशर अल-असद लापता हो गए हैं और भाग गए हैं. बशर अल-असद का पतन अल-असद परिवार के पांच दशकों के शासन का अंत है, जो कठोर नियंत्रण, दमनकारी नीतियों और लंबे समय से जारी युद्ध के लिए जाना जाता था.
राजधानी में जश्न का माहौल सीरिया का दमिश्क, जहां कुछ समय पहले बमबारी और गोलियों की आवाजें उसकी पहचान बन गई थीं, अब वहां लोग जश्न मना रहे हैं. सड़कों पर भीड़ उमड़ी हुई है, झंडे लहराए जा रहे हैं, और लोग आजादी के नारों के साथ खुशी जाहिर कर रहे हैं. देश के अन्य हिस्सों, विशेष रूप से लेबनान सीमा के पास, भी ऐसे ही नजारे देखने को मिले. यह जश्न उन लाखों सीरियाई लोगों के लिए आशा की किरण लेकर आया है, जो सालों से विस्थापन और अस्थिरता का सामना कर रहे थे. कई विस्थापित नागरिक अब अपने घर लौटने की योजना बना रहे हैं.
विद्रोहियों की ऐतिहासिक जीत सीरिया में विद्रोह 2011 में शुरू हुआ था, जब असद सरकार ने लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों को क्रूरता से कुचल दिया. यह संघर्ष धीरे-धीरे गृहयुद्ध में बदल गया, जिसमें असद सरकार के खिलाफ कई विद्रोही गुट खड़े हुए. आखिरकार, 13 साल के इस संघर्ष ने असद शासन को झुका दिया. विद्रोही गुटों ने दमिश्क पर कब्जा कर न केवल असद सरकार को उखाड़ फेंका, बल्कि सीरियाई जनता को एक नई शुरुआत का मौका दिया है.
सीरिया की इस अप्रत्याशित घटना ने दुनिया भर में राजनीतिक हलचल मचा दी है. कई देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं.
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के सीरिया के लिए विशेष दूत गेयर पेडरसन ने कहा, "अब यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि सीरिया में एक समावेशी राजनीतिक प्रक्रिया शुरू हो." उन्होंने यह भी कहा कि सीरिया को अपनी संप्रभुता और स्थिरता बहाल करनी होगी.
चीन: चीन ने इस घटनाक्रम को करीब से देखा है. चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, "हम सीरिया की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और उम्मीद करते हैं कि देश में जल्द स्थिरता आएगी." उन्होंने अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं और दूतावास को मजबूती से कार्यरत बताया.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.