इजरायल को लेकर बाइडेन का एक ही रुख: सार्वजनिक रूप से समर्थन, लेकिन निजी वार्ता में सख्ती
Zee News
इजरायल और उसके पड़ोसी देशों के बीच 1967 में छह दिन तक यह जंग चली थी. इजरायल सरकार के एक गोपनीय पत्र के अनुसार उस समय 30 साल के युवा सीनेटर बाइडेन ने इतना उत्साह दिखाया था जिससे...
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन करीब 50 साल पुरानी एक कहानी को अक्सर याद करते हैं जब वह 1973 में सीनेटर के तौर पर अपनी पहली इजरायल यात्रा पर गये थे और वहां की तत्कालीन प्रधानमंत्री गोल्डा मीर ने बड़े स्नेह के साथ उन्हें गले लगाया था और फिर उन्हें ‘छह दिन के युद्ध’ और इजरायल के सामने उस समय मौजूद खतरों के बारे में था. इजरायल और उसके पड़ोसी देशों के बीच 1967 में छह दिन तक यह जंग चली थी. इजरायल सरकार के एक गोपनीय पत्र के अनुसार उस समय 30 साल के युवा सीनेटर बाइडेन ने इतना उत्साह दिखाया था जिससे उनमें उस समय कूटनीतिक अनुभव की कमी साफ नजर आई. तब उन्होंने इजरायल द्वारा वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में जमीन पर कब्जे को लेकर चिंता जताई थी. इस दस्तावेज को इजरायल के चैनल 13 ने पिछले साल प्रसारित किया था. रिपोर्ट के अनुसार बाइडेन ने राष्ट्रीय राजनीति में अपने करीब 50 साल के कॅरियर में निजी वार्ताओं में इजरायली नेताओं के लिए सख्त से सख्त संदेश दिये वहीं सार्वजनिक रूप से इजरायल के दृढ़ समर्थक के रूप में अपनी छवि को चमकाया.More Related News