इंदौर: अस्पताल में बेड नहीं, बाहर पिता की उखड़ती सांसें, जान बचाने की गुहार लगाती रही बेटी
AajTak
मध्य प्रदेश के इंदौर में कई भयावह मंजर देखने को मिल रहे हैं. यहां एक बेटी अपने बीमार पिता को अस्पताल के बाहर लेकर खड़ी रही, लेकिन ना बेड है और ना ही इलाज की कोई उम्मीद दिख रही है, ऐसे में रो-रो कर उस बेटी का बुरा हाल है.
कोरोना वायरस की नई लहर कितनी खतरनाक है, इसका अंदाज़ा लगाना बहुत मुश्किल है. एक ओर सड़कों पर लोगों की भीड़ है तो दूसरी तरफ हर दिन कोरोना के केस का बढ़ता हुआ आंकड़ा है. ये नई लहर फिर से उस मंजर को जिंदा करती दिख रही है, जो पिछले साल पूरे देश ने भुगता है. मध्य प्रदेश के इंदौर में कई भयावह मंजर देखने को मिल रहे हैं. यहां एक बेटी अपने बीमार पिता को अस्पताल के बाहर लेकर खड़ी रही, लेकिन ना बेड है और ना ही इलाज की कोई उम्मीद दिख रही है, ऐसे में रो-रो कर उस बेटी का बुरा हाल है. ये सिर्फ किसी एक की कहानी नहीं है, बल्कि हर ओर यही दर्द पसरा है. मध्य प्रदेश के इंदौर में नए नवेले अस्पताल में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहां महामारी की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है. ऐसी भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो इंसान की रूह को कंपा दे. इसी अस्पताल के बाहर एक युवती जो कोरोना से संक्रमित अपने पिता को भर्ती कराने के लिए लाई थी. लेकिन अस्पताल में कोई बेड खाली नहीं था, इसलिए उसे बाहर घंटों इंतजार करना पड़ा. इसी इंतज़ार के बीच एक वक्त ऐसा आया, जब लगा कि पिता की सांस थमने ही वाली है. उस बेटी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया, मौत से जंग लड़ रहे पिता को पानी पिलाने की कोशिश की. लेकिन इस मंजर के बीच कोई मदद नहीं मिल सकी.मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.