इंडोनेशिया की जेल में लगी भीषण आग, सो रहे 40 कैदियों की झुलस कर मौत
Zee News
इंडोनेशिया के बैंटन प्रांत की की तंगेरंग जेल में बुधवार को एक भीड़भाड़ वाले ब्लॉक में भीषण आग (Fire at overcrowded Indonesian prison) लगने से कम से कम 40 कैदियों की झुलस कर मौत हो गई और दर्जनों घायल हैं.
जकार्ता: इंडोनेशिया के बैंटन प्रांत की एक जेल में बुधवार तड़के एक भीड़भाड़ वाले ब्लॉक में भीषण आग (Fire at overcrowded Indonesian Prison) लग गई, जिसमें कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. कानून और मानवाधिकार मंत्रालय के जेल विभाग की प्रवक्ता रिका अपरिंती ने कहा कि तंगेरंग जेल के ब्लॉक सी में रात करीब 1 से 2 बजे आग लगी. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. बैंटन प्रांत की तंगेरंग जेल के ब्लॉक C में आग लगी, जहां जेल में क्षमता से अधिक कैदी रखे गए थे. इस ब्लॉक में 122 कैदियों को रखने की क्षमता है, लेकिन अभी कितने कैदी रखे गए थे, इसकी पुष्टि अभी होनी बाकी है. सितंबर महीने के सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के पास स्थित तंगेरंग की जेल में 2000 से अधिक कैदी थे, जो इसकी 600 लोगों की क्षमता से काफी ज्यादा है.More Related News